टेस्ट क्रिकेट में हैरी ब्रूक का करिश्मा, ये कमाल करने वाले बने दुनिया के इकलौते बल्लेबाज

AUS बनाम ENG चौथे टेस्ट मैच में भले ही इंग्लैंड की टीम संघर्ष करती नजर आई, लेकिन बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने इतिहास रच दिया। 34 गेंदों पर 41 रन की पारी के दौरान ब्रूक ने सबसे कम 3468 गेंदों में 3000 टेस्ट रन पूरे कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 26 December 2025, 3:22 PM IST

Melbourne: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में जहां इंग्लैंड की टीम संघर्ष करती नजर आई, वहीं इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर इतिहास रच दिया। इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान ब्रूक ने 34 गेंदों पर 41 रनों की तेज पारी खेली। हालांकि वह बड़ी पारी नहीं खेल सके और आउट हो गए, लेकिन इस छोटी सी पारी में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया।

3000 टेस्ट रन पूरे कर रचा इतिहास

हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लिए हैं और खास बात यह रही कि उन्होंने यह मुकाम सबसे कम गेंदों में हासिल किया। ब्रूक अब टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, जब इसे गेंदों के लिहाज से देखा जाए। उन्होंने सिर्फ 3468 गेंदों में 3000 टेस्ट रन पूरे किए, जो एक विश्व रिकॉर्ड है।

गेंदों के मामले में ब्रूक सबसे आगे

3000 टेस्ट रन तक पहुंचने के लिए सबसे कम गेंदें खेलने वाले बल्लेबाजों की सूची में हैरी ब्रूक अब शीर्ष पर हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के नाम था, जिन्होंने 3610 गेंदों में 3000 रन बनाए थे। इसके बाद डेविड वार्नर (4047 गेंदें), ऋषभ पंत (4095 गेंदें) और वीरेंद्र सहवाग (4129 गेंदें) का नाम आता है। ब्रूक दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने 3500 से कम गेंदों में 3000 टेस्ट रन पूरे किए हैं।

यह भी पढ़ें- लिस्ट-A क्रिकेट का नया बादशाह: विराट कोहली ने विजय हजारे में मचाई तबाही, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पारियों के हिसाब से भी शानदार रिकॉर्ड

अगर पारियों के लिहाज से देखा जाए तो हैरी ब्रूक इंग्लैंड के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं जिन्होंने 3000 टेस्ट रन पूरे किए हैं। ब्रूक ने यह उपलब्धि 57 पारियों में हासिल की। इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज 3000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड हर्बर्ट सटक्लिफ के नाम है, जिन्होंने 52 पारियों में यह कारनामा किया था। वहीं टेस्ट क्रिकेट में ओवरऑल सबसे तेज 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड महान डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज है, जिन्होंने सिर्फ 33 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

50 टेस्ट छक्कों का आंकड़ा भी पार

हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में 50 छक्के पूरे कर लिए हैं। वह इंग्लैंड के सातवें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में 50 या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं। उनसे पहले बेन स्टोक्स, केविन पीटरसन, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, इयान बॉथम, जॉनी बेयरस्टो और स्टुअर्ट ब्रॉड यह कारनामा कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे वैभव सूर्यवंशी! तूफानी पारी के बाद अचानक ऐसा क्या हुआ?

मैच की स्थिति: ऑस्ट्रेलिया मजबूत

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 152 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 110 रन पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 42 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखे जाने तक 4 रन बना लिए हैं और मैच में उसकी स्थिति मजबूत नजर आ रही है।

Location : 
  • Melbourne

Published : 
  • 26 December 2025, 3:22 PM IST