Site icon Hindi Dynamite News

VIDEO: पहली बार वायरल हुआ IPL के थप्पड़ कांड का वीडियो, देखें हरभजन ने कैसे श्रीसंत का मारा था चांटा

आईपीएल 2008 के सबसे विवादित पलों में से एक हरभजन सिंह द्वारा श्रीसंत को थप्पड़ मारने की घटना का वीडियो अब 17 साल बाद सामने आया है। यह वीडियो ललित मोदी ने शेयर किया, जिसमें हरभजन श्रीसंत को मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
VIDEO: पहली बार वायरल हुआ IPL के थप्पड़ कांड का वीडियो, देखें हरभजन ने कैसे श्रीसंत का मारा था चांटा

New Delhi: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे चर्चित विवादों में से एक हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुए झगड़े का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन में हुए इस विवाद का वीडियो पहली बार सबके सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हरभजन सिंह कैसे श्रीसंत को मारते हैं। इसे आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने शेयर किया है।

ललित मोदी ने शेयर किया वीडियो

ललित मोदी ने यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को दिए एक इंटरव्यू के दौरान दिखाया। उन्होंने कहा, “मैच के बाद सभी कैमरे बंद हो चुके थे, लेकिन मेरा एक सिक्योरिटी कैमरा ऑन था, जिसमें यह पूरा वाकया रिकॉर्ड हो गया। भज्जी ने श्रीसंत को बैक-हैंड से मारा था।” इस वीडियो में इरफान पठान और महेला जयवर्धने दोनों खिलाड़ियों को रोकते हुए नजर आते हैं।

हरभजन ने जताया था गहरा पछतावा

इस विवाद पर हरभजन सिंह कई बार माफी मांग चुके हैं। रविचंद्रन अश्विन को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “मेरी जिंदगी में एक ही चीज है जिसे मैं बदलना चाहता हूं वह है श्रीसंत को थप्पड़ मारना। मैं इस घटना को अपनी जिंदगी से मिटा देना चाहता हूं। मुझे आज भी इसका बेहद अफसोस है। मैं 200 बार माफी मांग चुका हूं और आगे भी मांगता रहूंगा।”

श्रीसंत की बेटी से भी मांगी माफी

हरभजन सिंह ने आगे बताया कि कई सालों बाद जब वह श्रीसंत की बेटी से मिले, तो उन्हें एक भावनात्मक झटका लगा। भज्जी ने कहा, “मैंने श्रीसंत की बेटी से बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने कहा कि वह मुझसे बात नहीं करना चाहती क्योंकि मैंने उसके पापा को मारा था। ये सुनकर मैं टूट गया। मैंने महसूस किया कि मेरी गलती का असर उसकी मासूम सोच पर भी पड़ा है। फिर मैंने उसकी बेटी से भी माफी मांगी।”

विवाद ने बदल दी छवि

हरभजन और श्रीसंत दोनों ही उस समय भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी थे। लेकिन यह विवाद इतना बड़ा हो गया कि इससे हरभजन की छवि को काफी नुकसान पहुंचा। हालांकि बाद में दोनों खिलाड़ियों ने इस मामले को आपस में सुलझा लिया था, लेकिन यह पल क्रिकेट फैंस के जहन में आज भी ताजा है।

वीडियो वायरल होने की वजह से मामला हुआ ताजा

17 साल पुराने हरभजन-श्रीसंत विवाद का वीडियो सामने आने के बाद मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। यह क्लिप न सिर्फ उस घटना की यादें ताजा करती है, बल्कि हरभजन सिंह के बार-बार माफी मांगने और पछतावे को भी सामने लाती है।

Exit mobile version