कभी कोहरा तो कभी मधुमक्खियों का हमला… जानें 5 सबसे हैरान करने वाले मामले, जिनकी वजह से रूका मैच

क्रिकेट मैचों में सिर्फ बारिश या खराब मौसम ही नहीं, बल्कि कोहरा, तेज धूप, मधुमक्खियों का हमला और फायर अलार्म जैसी अनोखी परिस्थितियां भी रुकावट बन सकती हैं। लखनऊ में भारत-साउथ अफ्रीका T20 मैच का कोहरे की वजह से रद्द होना इसका ताजा उदाहरण है।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 18 December 2025, 1:01 PM IST

Lucknow: क्रिकेट एक आउटडोर खेल है और इसे खुले मैदान में खेला जाता है। इसी वजह से मौसम की अनियमितताओं के कारण मैचों में अक्सर रुकावट आती है। बारिश सबसे आम कारण है, जो मैच को रोक देती है या कैंसिल कर देती है। हालांकि मौसम ही नहीं, कई बार अजीब और अनोखे हालात भी खेल में बाधा बन जाते हैं।

लखनऊ T20: कोहरे ने किया मैच रद्द

सबसे हालिया और चर्चित मामला लखनऊ में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए चौथे T20 मैच का है। मैच बिना एक भी गेंद फेंके कैंसिल कर दिया गया। घना कोहरा विज़िबिलिटी को बेहद प्रभावित कर रहा था और सुरक्षा की दृष्टि से हालात खतरनाक माने गए। तीन घंटे से अधिक इंतजार के बाद अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला लिया। T20 क्रिकेट में यह पहली बार था जब कोहरे की वजह से मैच रद्द हुआ।

तेज़ धूप ने रोका वनडे

बारिश और कोहरे के अलावा कभी-कभी तेज़ धूप भी मैच में बाधा डालती है। 2019 में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे इंटरनेशनल के दौरान मैच आधे घंटे के लिए रुका। कारण था कि धूप इतनी तेज़ थी कि बल्लेबाज़ों को गेंद देखने में कठिनाई हो रही थी। इस तरह की स्थिति दर्शाती है कि क्रिकेट में खिलाड़ी केवल विरोधी टीम का सामना ही नहीं करते, बल्कि मौसम और प्रकृति की चुनौतियों से भी जूझते हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ टी20 में फॉग बना विलेन, क्या पहली बार कोहरे की वजह से रद्द हुआ इंटरनेशनल मैच?

पिच पर अचानक घुसा शख्स

2017 में रणजी ट्रॉफी के दौरान दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच खेल रहे मैच में एक अजीब घटना हुई। अचानक एक शख़्स अपनी कार में मैदान पर घुस आया। इससे खेल में काफी देर तक रुकावट आई और अंपायरों को स्थिति को संभालने में समय लग गया।

मधुमक्खियों का हमला

2017 में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच वनडे इंटरनेशनल मैच में हज़ारों मधुमक्खियों ने मैदान पर हमला कर दिया। खिलाड़ियों और अंपायरों को सुरक्षित स्थान पर ले जाना पड़ा। यह स्थिति लगभग आधे घंटे तक जारी रही और मैच रुका रहा।

यह भी पढ़ें- ‘स्निको’ पर फिर मचा बवाल, एशेज में खड़े हुए कई सवाल! कैसे आउट होने से बच गया ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज?

फायर अलार्म ने रोका घरेलू मैच

एक और अजीबोगरीब घटना ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन से जुड़ी है। 2017 में घरेलू मैच के दौरान लियोन ने डगआउट में टोस्ट जला दिया, जिससे फायर अलार्म बज गया। सुरक्षा की दृष्टि से स्टेडियम को तुरंत खाली कराना पड़ा और मैच में काफी देरी हुई।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 18 December 2025, 1:01 PM IST