KKR का हुआ पैसा बर्बाद? भारी बोली पर जोफ्रा आर्चर ने फेरा पानी, 0 पर पवेलियन लौटा सबसे महंगा खिलाड़ी

KKR ने IPL 2026 ऑक्शन में कैमरन ग्रीन पर 25.20 करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज मैच में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर ग्रीन बिना रन बनाए आउट हो गए। IPL का सबसे महंगा खिलाड़ी अब शून्य पर लौट चुका है, जिससे KKR मैनेजमेंट की बड़ी उम्मीदों पर सवाल उठ गए हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 17 December 2025, 10:58 AM IST

Adelaide: IPL 2026 का प्लेयर ऑक्शन मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को दुबई के एतिहाद एरिना में संपन्न हुआ। इस ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने सभी की निगाहें अपनी ओर खींचीं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें रिकॉर्ड तोड़ 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह इस सीज़न के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद थी कि ग्रीन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और ऑलराउंड कौशल से KKR को आगामी सीज़न में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे। लेकिन, इस ऑक्शन के बाद ही उनका फ्लॉप प्रदर्शन देखने मिला।

एशेज में फ्लॉप प्रदर्शन: खाता भी नहीं खोला

लेकिन ऑक्शन के ठीक अगले दिन कैमरन ग्रीन के इंटरनेशनल करियर में एक झटका लग गया। वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही 'एशेज' सीरीज़ में एडिलेड टेस्ट में खेल रहे थे। मैच के तीसरे दिन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ग्रीन का बल्ला खामोश रहा। उन्होंने केवल दो गेंदों का सामना किया और जोफ्रा आर्चर की बॉल पर ब्रायडन कार्स के हाथों बिना कोई रन बनाए कैच आउट हो गए। यह प्रदर्शन उनके लिए चिंता का विषय बन गया है, खासकर इस समय जब उन्हें IPL में बड़े कॉन्ट्रैक्ट के साथ टीम में शामिल किया गया है।

कैमरन ग्रीन का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

कैमरन ग्रीन ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 34 टेस्ट, 31 वनडे और 21 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उनके टेस्ट करियर में 53 पारियों में 1634 रन 34.04 की औसत से बनाए, वनडे में 27 पारियों में 782 रन 43.44 की औसत से और T20 में 20 पारियों में 521 रन 32.56 की औसत से। गेंदबाजी में भी उन्होंने टेस्ट में 36 विकेट, वनडे में 20 और T20 में 12 विकेट अपने नाम किए हैं।

यह भी पढ़ें- ICC Rankings: स्मृति मंधाना ने बिखेरा जलवा, देखें टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची

KKR के निवेश पर सवाल

ऑक्शन में भारी रकम खर्च करने के बावजूद ग्रीन का बिना रन बनाए आउट होना KKR के लिए चिंता का विषय बन गया है। टीम मैनेजमेंट ने उनसे बड़ी उम्मीदें लगाई थीं, लेकिन अभी के प्रदर्शन ने उनकी टीम रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। IPL 2026 में उनकी अगली पारियों में ही यह साबित होगा कि KKR ने इस सीज़न का सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदकर सही निर्णय लिया या नहीं।

 

Location : 
  • Adelaide

Published : 
  • 17 December 2025, 10:58 AM IST