क्रिकेट जगत को लगा गहरा सदमा! अस्पताल में इस दिग्गज कोच ने तोड़ा दम, जानें कैसे हुई मौत

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत से पहले ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच महबूब अली ज़की का अभ्यास सत्र के दौरान निधन हो गया। उन्हें मैदान पर CPR दिया गया, लेकिन अस्पताल में उनकी जान नहीं बच सकी। उनका योगदान बांग्लादेश क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक रहा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 27 December 2025, 4:07 PM IST

Dhaka: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2025 में कई इंटरनेशनल खिलाड़ियों की मौजूदगी के बीच टूर्नामेंट की शुरुआत एक दुखद घटना के साथ हुई। पहला मुकाबला 27 दिसंबर को राजशाही वॉरियर्स और ढाका कैपिटल्स के बीच खेला गया, लेकिन मैच से पहले ही ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच महबूब अली ज़की के निधन की खबर ने पूरे क्रिकेट जगत को झकझोर दिया। यह घटना सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुई, जहां टीम अभ्यास कर रही थी।

प्रैक्टिस सेशन के दौरान बिगड़ी तबीयत

ESPN की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच से पहले ढाका कैपिटल्स की टीम सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास कर रही थी। महबूब अली ज़की न केवल प्रैक्टिस सेशन में मौजूद थे, बल्कि उन्होंने टीम की तैयारियों को लेकर खिलाड़ियों और स्टाफ से बातचीत भी की थी। वह मैच से पहले होने वाली ड्रिल्स में भी सक्रिय रूप से शामिल थे। लेकिन आखिरी तैयारियों के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह मैदान पर गिर पड़े।

तुरंत दी गई मेडिकल मदद

मैदान पर गिरते ही टीम स्टाफ और मेडिकल टीम ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। महबूब अली ज़की को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा दी गई, जिसमें CPR भी शामिल था। इसके बाद उन्हें बिना समय गंवाए सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके और अस्पताल में उनका निधन हो गया।

ढाका कैपिटल्स का आधिकारिक बयान

ढाका कैपिटल्स की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि टीम के असिस्टेंट कोच महबूब अली ज़की प्रैक्टिस के दौरान अचानक बीमार पड़ गए थे। बयान में बताया गया कि मैदान पर ही उन्हें CPR दिया गया और फिर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश उनका निधन हो गया। टीम ने इस घटना को अपने लिए एक बड़ी क्षति बताया।

यह भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy में दिखा ऋषभ पंत की संयमित बल्लेबाज़ी, Photo में देखें अलग अंदाज

सोशल मीडिया पर जताया गया शोक

ढाका कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी इस दुखद खबर की पुष्टि की। टीम ने लिखा, “बहुत दुख के साथ हम सूचित करते हैं कि ढाका कैपिटल्स परिवार के हमारे प्रिय असिस्टेंट कोच महबूब अली ज़की दिल की बीमारी से जूझने के बाद हमें छोड़कर चले गए हैं। यह हमारे लिए अपूरणीय क्षति है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और हम उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”

बांग्लादेश क्रिकेट में अहम योगदान

महबूब अली ज़की बांग्लादेश क्रिकेट में एक सम्मानित नाम थे। उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दिया और मेंटर के रूप में अहम भूमिका निभाई। उनका सबसे बड़ा योगदान बांग्लादेश अंडर-19 टीम के साथ रहा, जिसने 2020 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। यह बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास की पहली और अब तक की एकमात्र ICC ट्रॉफी है।

यह भी पढ़ें- AUS vs ENG: क्यों भावुक हुए बेन स्टोक्स और जो रूट? बीच मैदान दिखा खास पल

क्रिकेट जगत में शोक की लहर

महबूब अली ज़की के निधन से न सिर्फ ढाका कैपिटल्स बल्कि पूरे बांग्लादेश क्रिकेट में शोक की लहर दौड़ गई है। खिलाड़ी, कोच और फैंस उन्हें एक समर्पित क्रिकेट शिक्षक और प्रेरणादायक व्यक्तित्व के रूप में याद कर रहे हैं।

Location : 
  • Dhaka

Published : 
  • 27 December 2025, 4:07 PM IST