Site icon Hindi Dynamite News

Asia Cup 2025: पाकिस्तान के शाहीन से है भारत को खतरा? टूर्नामेंट से पहले तोड़ दिया बुमराह का रिकॉर्ड

एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी ने अफगानिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए टी20 क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया। अफरीदी अब 314 विकेट के साथ इस फॉर्मेट में बुमराह से आगे निकल गए हैं।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
Asia Cup 2025: पाकिस्तान के शाहीन से है भारत को खतरा? टूर्नामेंट से पहले तोड़ दिया बुमराह का रिकॉर्ड

UAE: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है और टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर को लेकर जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। दोनों टीमें एक ही ग्रुप में हैं और 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज में आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़ा आकर्षण है। हालांकि, इस टूर्नांमेंट से शुरू होने से पहले पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़कर बता दिया है कि वह भारत के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं।

शाहीन ने बुमराह को छोड़ा पीछे

भारत-पाक मैच से पहले शाहीन अफरीदी अचानक चर्चा में आ गए हैं। 30 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के मैच में शाहीन ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 2 अहम विकेट लिए। इसी प्रदर्शन के दम पर वह ओवरऑल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में जसप्रीत बुमराह से आगे निकल गए। जहां बुमराह के नाम 245 मैचों में 313 विकेट हैं, वहीं शाहीन ने अब 225 टी20 मैचों में 314 विकेट पूरे कर लिए हैं।

डेथ ओवर्स में शाहीन का जलवा

मैच में शाहीन ने अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को अपनी पारी के पहले ही ओवर में पवेलियन भेज दिया। इसके बाद उन्होंने डेथ ओवर्स में मुजीब उर रहमान का विकेट लेकर पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में ला दिया। शाहीन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/19 है और उन्होंने 5 बार टी20 क्रिकेट में एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।

पाकिस्तान की जीत

इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 182 रन बनाए। कप्तान सलमान अली आगा ने 36 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 143 रन पर सिमट गई और पाकिस्तान ने यह मैच 39 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने त्रिकोणीय सीरीज में विजयी शुरुआत की। इस सीरीज में तीसरी टीम मेजबान यूएई है।

रिकॉर्ड जंग में शाहीन आगे

शाहीन अफरीदी और जसप्रीत बुमराह के बीच मैदान पर होने वाली टक्कर से पहले रिकॉर्ड बुक में भी मुकाबला दिलचस्प हो चला है। दोनों गेंदबाज एशिया कप में अपनी-अपनी टीम के तुरुप के इक्के हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि 14 सितंबर को होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले में कौन बाजी मारता है।

Exit mobile version