

जापान की पुरुष हॉकी टीम एशिया कप 2025 में पहली बार पदक जीतने के लक्ष्य के साथ बिहार के राजगीर पहुंची। अब तक पांच बार चौथे स्थान पर रही टीम इस बार इतिहास रचने को तैयार है। टूर्नामेंट में जापान का पहला मुकाबला 29 अगस्त को कजाकिस्तान से होगा।
जापान हॉकी टीम (Img: Internet)
Rajgir: बिहार के राजगीर में पहली बार आयोजित हो रहे एशिया कप 2025 के लिए जापान की पुरुष हॉकी टीम शनिवार रात शहर में पहुंच गई। यह टूर्नामेंट जापान के लिए काफी अहम है, क्योंकि अब तक वे पांच बार चौथे स्थान पर रह चुके हैं लेकिन कभी भी पदक नहीं जीत पाए हैं। इस बार टीम का लक्ष्य इस सिलसिले को तोड़ना और पहली बार पोडियम फिनिश हासिल करना है।
एफआईएच की ताजा विश्व रैंकिंग में 18वें स्थान पर मौजूद जापान को एशिया कप 2025 के पूल-ए में रखा गया है। इस ग्रुप में मेज़बान भारत, चीन और कजाकिस्तान की टीमें शामिल हैं। जापान अपने अभियान की शुरुआत 29 अगस्त को कज़ाकिस्तान के खिलाफ करेगा। इसके बाद 31 अगस्त को भारत से भिड़ेगा और 1 सितंबर को पूल चरण का आखिरी मुकाबला चीन के खिलाफ खेलेगा। टीम के लिए भारत के खिलाफ मैच सबसे अहम माना जा रहा है, क्योंकि भारत इस ग्रुप की सबसे मजबूत टीम है और घरेलू दर्शकों का उन्हें पूरा समर्थन मिलेगा।
🇯🇵 Team Japan lands in Bihar!
The Rising Sun has arrived on Indian soil as Japan steps into Rajgir for the Hero Asia Cup 2025. Known for their discipline, precision, and lightning-fast hockey, Japan brings with them a legacy of determination and world-class skill. 🏑🔥
Bihar, the… pic.twitter.com/WKXA0xpuUb— Bihar State Sports Authority (@BSSABihar) August 24, 2025
जापान टीम के कप्तान राइकी फुजीशिमा ने राजगीर पहुंचने के बाद कहा, “हम इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लेकर बेहद उत्साहित हैं। हमारा प्राथमिक लक्ष्य इस बार एशिया कप जीतना और 2026 हॉकी विश्व कप के लिए क्वालिफाई करना है। भारत के खिलाफ मुकाबला सबसे चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि वे इस टूर्नामेंट की सबसे टॉप रैंक टीम हैं, लेकिन हमें अपनी टीम की क्षमताओं और तैयारी पर पूरा भरोसा है। इस बार हम पदक ज़रूर जीतेंगे।”
जापान के बाद मलेशिया की टीम भी शनिवार सुबह राजगीर पहुँच गई। एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। मलेशियाई टीम के कप्तान मरहान जलील ने कहा, “राजगीर का वातावरण शानदार है और हम इस टूर्नामेंट को लेकर बेहद उत्साहित हैं। भारत एक मज़बूत टीम है, जिसने प्रो लीग में विश्व की कई शीर्ष टीमों के खिलाफ खेला है, ऐसे में उन्हें हराना आसान नहीं होगा। लेकिन हम पूरी तैयारी के साथ आए हैं और एक यादगार टूर्नामेंट की उम्मीद कर रहे हैं।”