Site icon Hindi Dynamite News

IND vs OMAN: ओमान के खिलाफ इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका, भारत की प्लेइंग-11 में होंगे कई बड़े बदलाव

भारत का मुकाबला आज ओमान से होगा। सुपर फोर में पहले ही जगह बना चुकी भारतीय टीम के लिए यह मैच औपचारिकता भर है। ऐसे में टीम इंडिया आज कुछ बदलाव कर सकती है और बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका मिलेगा।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
IND vs OMAN: ओमान के खिलाफ इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका, भारत की प्लेइंग-11 में होंगे कई बड़े बदलाव

Abu Dhabi: एशिया कप 2025 में आज शुक्रवार, 19 सितंबर को टीम इंडिया अपने ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला ओमान के खिलाफ खेलने वाली है। यह मैच अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। भारत पहले ही सुपर फोर के लिए क्वालीफाई कर चुका है और ग्रुप ए में टॉप पर पहुँचने की स्थिति में है।

वहीं, ओमान सुपर फोर की दौड़ से बाहर हो चुका है। ऐसे में यह मैच भारत के लिए महज औपचारिकता भर है, लेकिन टीम इस मौके पर जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

बेंच स्ट्रेंथ को परखने का मौका

चूंकि सुपर फोर की सभी चार टीमें तय हो चुकी हैं, ऐसे में टीम इंडिया आज के मैच में कुछ नए चेहरों को मौका दे सकती है। माना जा रहा है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम मैनेजमेंट वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए मुख्य खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं। इसमें सबसे पहला नाम जसप्रीत बुमराह का है, जिन्हें इस मैच में आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

अर्शदीप के पास इतिहास रचने का मौका

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अब तक अपने टी20 करियर में 99 विकेट ले चुके हैं। अगर उन्हें आज के मुकाबले में खेलने का मौका मिला और वह एक विकेट लेने में सफल रहे, तो वह अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे। यह उनके करियर का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगा।

अर्शदीप सिंह (Img: Internet)

बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की संभावना

टीम इंडिया बल्लेबाजी क्रम में कुछ फेरबदल कर सकती है। विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को अभी तक बल्लेबाजी का अवसर नहीं मिला है, ऐसे में उन्हें थोड़ा ऊपर भेजा जा सकता है। इसके अलावा ऑलराउंडर्स जैसे अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को भी प्रमोट किया जा सकता है, ताकि वे लय में आ सकें और आगामी मुकाबलों के लिए तैयार रहें।

क्या सूर्यकुमार अपनाएंगे पुराना फॉर्मूला?

यदि कप्तान सूर्यकुमार यादव पुराना और सफल प्लेइंग इलेवन फॉर्मूला अपनाते हैं, तो टीम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। लेकिन ओमान जैसे अपेक्षाकृत कमजोर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना ज्यादा समझदारी भरा फैसला हो सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।

Exit mobile version