मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंग्लैंड ने दो दिनों में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर 14 साल बाद ऐतिहासिक जीत दर्ज की। हार के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने बल्लेबाज़ी की नाकामी और पिच की भूमिका को हार की बड़ी वजह बताया।

ऑस्ट्रेलिया के हार की वजह आई सामने (Img: Internet)
Melbourne: एशेज सीरीज़ का चौथा टेस्ट मैच 26 से 27 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला गया और यह मुकाबला कई मायनों में यादगार बन गया। बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ दो दिनों में हरा दिया। यह जीत इसलिए खास रही क्योंकि इंग्लैंड ने 14 साल बाद मेलबर्न में कोई टेस्ट मैच जीता। हालांकि, इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया अभी भी पांच मैचों की एशेज सीरीज़ में 3-1 से आगे है।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ ने की। नियमित कप्तान की अनुपस्थिति में स्मिथ पर टीम को संभालने की बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ दोनों पारियों में इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। तेज़ और सीम मूवमेंट से भरी परिस्थितियों में घरेलू टीम को लगातार संघर्ष करना पड़ा, जिसका असर सीधे नतीजे पर दिखा।
England have won their first #Ashes Test in Australia in 15 years 😱
Match report: https://t.co/2LfHjcuGAx pic.twitter.com/X2tYlMMXOg
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2025
मैच गंवाने के बाद स्टीव स्मिथ ने हार की असली वजहों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “यह एक बहुत मुश्किल और तेज़ रफ्तार वाला टेस्ट मैच था। अगर हम अपनी पारियों में 50 या 60 रन और जोड़ पाते, तो शायद मुकाबला अंत तक रोमांचक बना रहता।”
स्मिथ ने यह भी माना कि विकेट शुरुआत में उनकी उम्मीद के मुताबिक था, लेकिन गेंद के नरम होने के बाद उसका व्यवहार बदल गया। उनके मुताबिक बल्लेबाज़ों को लगातार चुनौतीपूर्ण हालात का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- क्रिकेट जगत को लगा गहरा सदमा! अस्पताल में इस दिग्गज कोच ने तोड़ा दम, जानें कैसे हुई मौत
स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न की पिच को लेकर भी अहम टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि इस मैच में गेंदबाज़ों को कुछ ज़्यादा ही मदद मिली। “जब आप दो दिनों में 36 विकेट गिरते हुए देखते हैं, तो यह साफ इशारा करता है कि पिच का असर सामान्य से ज्यादा था,” स्मिथ ने कहा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर घास की मात्रा थोड़ी कम रखी जाती या पिच की तैयारी में थोड़ा बदलाव होता, तो बल्लेबाज़ों के लिए हालात कुछ बेहतर हो सकते थे। उनके इस बयान के बाद MCG की पिच पर चर्चा तेज हो गई है।
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 152 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम भी संघर्ष करती दिखी और 110 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 42 रनों की बढ़त मिली। हालांकि, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ एक बार फिर नाकाम रहे और पूरी टीम 132 रन पर सिमट गई।
इंग्लैंड को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने दूसरे दिन 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाकर हासिल कर लिया और मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy में दिखा ऋषभ पंत की संयमित बल्लेबाज़ी, Photo में देखें अलग अंदाज
हालांकि इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट में शानदार वापसी की, लेकिन सीरीज़ की स्थिति पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया अब भी 3-1 से आगे है। फिर भी, दो दिनों में खत्म हुआ यह बॉक्सिंग डे टेस्ट और इंग्लैंड की जीत क्रिकेट फैंस के लिए लंबे समय तक यादगार रहेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए यह हार आत्ममंथन का मौका बन गई है।