Site icon Hindi Dynamite News

बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, टीन शेड गिरने से 1 श्रद्धालु की मौत, कई घायल

छतरपुर के बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा हो गया। यहां टीन शेड गिरने से कई श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गये। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गये।
Post Published By: Manoj Tibrewal Aakash
Published:
बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, टीन शेड गिरने से 1 श्रद्धालु की मौत, कई घायल

Bageshwar Dham Accident: छतरपुर के बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा हो गया। यहां टीन शेड गिरने से कई श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गये। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गये।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, बागेश्वर धाम में गुरुवार सुबह उस समय बड़ा हादसा हो गया जब पंडाल का एक हिस्सा गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, बताया गया कि बारिश और आंधी के कारण यह हादसा हुआ है। हादसा सुबह 7 बजे आरती के बाद हुआ। लोहे का एंगल गिरने से श्रद्धालु के सिर पर चोट लग गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरती के दौरान बारिश हो रही थी। उसी दौरान भारी भीड़ जमा हो गई। बारिश से बचने के लिए लोग शेड के नीचे पहुंच गए थे। मृतक का नाम श्यामलाल कौशल है।

परिवार के 6 लोग घायल

घायल राजेश ने बताया कि इस हादसे में उनके ससुर लाला श्यामलाल कौशल की मौत हो गई है। वहीं परिवार के 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों में पत्नी सौम्या, बेटी पारुल, बेटी उन्नति, पड़ोसी आर्यन, कमला शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हमें दर्शन के लिए जाना था, तभी बारिश शुरू हो गई, तो हम भागकर पंडाल के नीचे खड़े हो गए और जब बारिश बंद हुई तो अचानक पंडाल गिर गया और भगदड़ मच गई। हमने भागकर अपनी जान बचाई।

1 से 3 जुलाई तक बालाजी का दिव्य दरबार

यहां करीब 15 से 20 लोग पंडाल के नीचे दब गए, फिर वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि बड़े पापा के सिर में लोहे का पाइप लग गया, और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री 4 जुलाई को बागेश्वर धाम में अपना जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। इसके लिए भक्तों की भीड़ बागेश्वर धाम पहुंच गई है। बागेश्वर धाम को आयोजन के लिए भव्य तरीके से सजाया गया है। दरअसल, यहां 1 से 3 जुलाई तक बालाजी का दिव्य दरबार लगाया जा रहा है।

CUET UG Result 2025: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म, सीयूईटी रिजल्ट की तिथि का ऐलान, यहां करें स्कोरकार्ड डाउनलोड

 

Exit mobile version