Site icon Hindi Dynamite News

Air India हादसे के बाद बड़ी कार्रवाई! DGCA ने बोइंग 787 विमानों को लेकर दिए सख्त आदेश

एयर इंडिया हादसे के बाद बड़ी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में डीजीसीए ने बोइंग 787 को नोट करते हुए सख्त आदेश जारी किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Air India हादसे के बाद बड़ी कार्रवाई! DGCA ने बोइंग 787 विमानों को लेकर दिए सख्त आदेश

नई दिल्ली:  12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के दर्दनाक हादसे ने देश को हिला कर रख दिया। इस भीषण दुर्घटना में 265 से अधिक यात्रियों की जान चली गई। हादसे की भयावहता और विमानन सुरक्षा में संभावित चूक को देखते हुए अब DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) ने सख्त रुख अपनाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,   DGCA ने एयर इंडिया के बेड़े में शामिल सभी Boeing 787 ड्रीमलाइनर विमानों की गहन तकनीकी जांच के आदेश दिए हैं। यह सेफ्टी ऑडिट 15 जून से शुरू किया जाएगा, जिसमें विशेष रूप से 787-8 और 787-9 मॉडल के विमानों की फ्यूल, इंजन, हाइड्रोलिक और एयर सिस्टम की जांच की जाएगी। DGCA ने स्पष्ट किया है कि सभी रिपोर्टें सीधे नियामक को सौंपी जाएंगी और कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

किन तकनीकी हिस्सों की होगी जांच?

DGCA के निर्देश के अनुसार, जांच का दायरा व्यापक होगा। इसमें शामिल हैं:

लगातार सामने आ रहे थे तकनीकी फॉल्ट

DGCA ने यह भी स्पष्ट किया कि पिछले 15 दिनों में बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों में लगातार तकनीकी खराबियां रिपोर्ट हुई थीं। इन रिपीटेटिव फॉल्ट्स को भी जांच का हिस्सा बनाया गया है और सभी एयरलाइनों को निर्देश दिए गए हैं कि हर तकनीकी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।

क्या बोइंग 787 पर मंडरा रहा है भरोसे का संकट?

12 जून की दुर्घटना 787 ड्रीमलाइनर के इतिहास की सबसे गंभीर घटना मानी जा रही है। 2024 में एक बोइंग इंजीनियर ने इस विमान के ढांचे को लेकर गंभीर चेतावनी दी थी। हालांकि, एयर इंडिया हादसे से उस रिपोर्ट का सीधा संबंध अभी तक साबित नहीं हो पाया है, लेकिन संदेह की परछाई गहरा गई है।

बोइंग का जवाब

इस पूरे मामले में बोइंग कंपनी ने कहा है कि वह एयर इंडिया के साथ मिलकर हादसे की जांच में सहयोग कर रही है और जरूरत के अनुसार हर तरह की सहायता उपलब्ध कराएगी।

Exit mobile version