Vinayak Chaturthi December 2025 की सही तिथि क्या है? जानें 23 या 24 दिसंबर में कब मनाई जाएगी साल की आखिरी विनायक चतुर्थी, पूजा की सरल विधि, शुभ मुहूर्त और भगवान गणेश की कृपा पाने का धार्मिक महत्व।

विघ्नहर्ता गणपति (Img Source: Google)
New Delhi: दिसंबर का महीना धार्मिक दृष्टि से बेहद खास माना जाता है, क्योंकि इसी महीने साल 2025 की आखिरी विनायक चतुर्थी पड़ रही है। मार्गशीर्ष (अगहन) माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित होती है। इस दिन विघ्नहर्ता गणपति की पूजा करने से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं और बुद्धि, सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
हालांकि, इस बार भक्तों के बीच यह भ्रम बना हुआ है कि विनायक चतुर्थी 23 दिसंबर को मनाई जाएगी या 24 दिसंबर को। ऐसे में आइए जानते हैं पंचांग के अनुसार सही तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, सरल पूजा विधि और इस व्रत का धार्मिक महत्व।
हिंदू पंचांग के अनुसार चतुर्थी तिथि का आरंभ और समापन इस प्रकार है:
हिंदू धर्म में उदया तिथि को विशेष महत्व दिया जाता है, यानी जिस तिथि का प्रभाव सूर्योदय के समय होता है, उसी दिन पर्व मनाया जाता है। चूंकि 24 दिसंबर 2025 को सूर्योदय के समय चतुर्थी तिथि रहेगी, इसलिए साल 2025 की आखिरी विनायक चतुर्थी बुधवार, 24 दिसंबर को मनाई जाएगी।
मकर संक्रांति 2026: पूजा विधि, स्नान-दान का शुभ मुहूर्त और जानें इस पर्व का आध्यात्मिक महत्व
विनायक चतुर्थी के दिन विधि-विधान से पूजा करने पर भगवान गणेश शीघ्र प्रसन्न होते हैं। पूजा की सरल विधि इस प्रकार है:
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, विनायक चतुर्थी का व्रत रखने से व्यक्ति की बुद्धि तेज होती है और जीवन में आने वाली बाधाएं समाप्त होती हैं। साल की अंतिम चतुर्थी होने के कारण यह दिन विशेष माना जाता है। इस दिन भक्त बीते वर्ष की गलतियों के लिए क्षमा मांगते हैं और आने वाले नए वर्ष के लिए सुख, शांति और सफलता की कामना करते हैं।
षटतिला एकादशी 2026: व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पारण समय और तिल के छह उपायों का महत्व
शास्त्रों में उल्लेख है कि भगवान गणेश अपने भक्तों की प्रार्थनाएं इस दिन शीघ्र स्वीकार करते हैं। विद्यार्थी, व्यापारी और नौकरीपेशा लोगों के लिए यह व्रत विशेष रूप से लाभकारी माना गया है। मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है।
No related posts found.