करियर और व्यवसाय के लिहाज से धनु राशि वालों के लिए साल 2026 रणनीति और निरंतर प्रयास का वर्ष रहेगा। इस वर्ष की पहली तिमाही में पुराने प्रोजेक्ट पूरे करने और अधूरे कार्यों को समेटने पर ध्यान देना लाभकारी रहेगा। 11 मार्च 2026 के बाद नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को अच्छे अवसर मिलने के संकेत हैं। जून 2026 से टीमवर्क, साझेदारी और फाइनेंशियल प्लानिंग की भूमिका अहम हो जाएगी। हालांकि 27 जुलाई से 11 दिसंबर 2026 तक शनि के वक्री होने से कामकाज में कुछ देरी या अड़चनें आ सकती हैं, लेकिन यह समय अपनी रणनीति को सुधारने और योजनाओं को मजबूत करने का मौका भी देगा। वहीं अक्टूबर 2026 में गुरु ग्रह के सिंह राशि में प्रवेश से अंतरराष्ट्रीय सहयोग, उच्च शिक्षा, प्रमोशन और करियर विस्तार के नए रास्ते खुल सकते हैं।
