Site icon Hindi Dynamite News

RBSE 10th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है, जिसमें कोटपूतली-बेहरोड़ जिला अव्वल रहा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
RBSE 10th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

जयपुर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने बुधवार शाम 4 बजे कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। शिक्षा मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिजल्ट जारी किया। छात्र अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल 10,94,186 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 10,71,460 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। रिजल्ट के अनुसार, कुल मिलाकर इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है और मेरिट लिस्ट में अपना दबदबा बनाए रखा है।

टॉपर्स की लिस्ट में लड़कियों का जलवा

भावना ने 99.67% अंकों के साथ राज्य में टॉप किया है। उनके बाद पूजा भादू और वंदना तंवर ने 99.50% अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा श्रेया प्रजापति और प्रियांशु शर्मा 99.17% के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी

टॉप 10 टॉपर्स की सूची इस प्रकार है-

भावना – 99.67%

पूजा भादू – 99.50%

वंदना तंवर – 99.50%

श्रेया प्रजापति – 99.17%

प्रियांशु शर्मा – 99.17%

जयेश सोनी – 98.81%

विकास वर्मा – 98.17%

यशिता कुमावत – 97.83%

खुशबू सोनी – 97.17%

जिलेवार प्रदर्शन

राजस्थान के विभिन्न जिलों में भी छात्रों का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा। कोटपूतली बेहरोड़ जिले ने 96.15% के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद राजसमंद (95.33%), खैरथल तिजारा (94.56%) और हनुमानगढ़ (94.33%) रहे। वहीं, सबसे कम रिजल्ट प्रतापगढ़ जिले (83.96%) का रहा।

श्रेणियों में उत्तीर्ण छात्र

इस बार 5,46,370 छात्रों ने प्रथम श्रेणी, 3,76,774 ने द्वितीय श्रेणी और 79,519 छात्रों ने तृतीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। इससे साफ है कि अधिकतर छात्र बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम और द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

फेल हुए छात्रों के लिए उम्मीद बाकी

ऐसे छात्र जिन्होंने एक या दो विषयों में असफलता पाई है, उनके लिए निराश होने की जरूरत नहीं है। बोर्ड जल्द ही कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। इससे छात्रों को एक और मौका मिलेगा।

परीक्षा और रिजल्ट की तारीखें

इस साल 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं। पिछले साल की तुलना में इस बार का रिजल्ट कुछ ज्यादा बेहतर रहा है। 2024 में 10वीं का पास प्रतिशत 93.03% था।

राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस साल लड़कियों के लिए गर्व की बात रहा। टॉपर्स लिस्ट में उनका दबदबा साफ दिखाई दिया। जिलेवार भी कई इलाकों में शत-प्रतिशत परिणाम के करीब प्रदर्शन हुआ है। जो छात्र सफल नहीं हो सके, उनके लिए कंपार्टमेंट परीक्षा एक नया अवसर लेकर आएगी।

Exit mobile version