राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद, नई दिल्ली द्वारा भीलवाड़ा जिले में सिंधी भाषा के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा व एडवांस डिप्लोमा कोर्स की परीक्षा तीन केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा में कुल 77 प्रतिशत उपस्थिति रही।

सिंधी भाषा कोर्स की परीक्षा देते विद्यार्थी (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
Bhilwara: राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद, नई दिल्ली की ओर से भारतीय सिंधु सभा राजस्थान न्यास के सहयोग से संचालित सिंधी भाषा लर्निंग कोर्स की परीक्षाएं भीलवाड़ा जिले में सफलतापूर्वक आयोजित की गईं। यह परीक्षाएं जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुईं। परीक्षाओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और जिले में कुल 77 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।
जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि भीलवाड़ा जिले में पिछले तीन महीनों से राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद की ओर से सिंधी भाषा के सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स एवं एडवांस डिप्लोमा कोर्स की कक्षाएं संचालित की जा रही थीं। इन कक्षाओं में कुल 30 शिक्षामित्रों के सहयोग से 47 कक्षाएं चलाई गईं, जिनमें 785 विद्यार्थियों ने नियमित रूप से अध्ययन किया। इसके अतिरिक्त, आठ सुपरवाइजरों ने भी पूरी व्यवस्था में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
Bhilwara: अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त, चित्तौड़ रोड पर लिया ये एक्शन, मची खलबली
जिला प्रभारी किशोर कृपलानी ने बताया कि जिले भर में आयोजित परीक्षाओं में विद्यार्थियों की औसत उपस्थिति 77 प्रतिशत रही, जो कि एक सराहनीय उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि सिंधी भाषा के प्रति युवाओं एवं समाज के विभिन्न वर्गों में बढ़ती रुचि इस उपस्थिति के आंकड़े से स्पष्ट होती है।
भीलवाड़ा शहर प्रभारी धीरज पेशवानी के अनुसार, शहर क्षेत्र में परीक्षार्थियों की उपस्थिति 76 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि मांडलगढ़ क्षेत्र में यह उपस्थिति शत-प्रतिशत रही। मांडलगढ़ प्रभारी ओमप्रकाश गुलाबानी ने बताया कि वहां पंजीकृत सभी विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जो क्षेत्र में सिंधी भाषा के प्रति जागरूकता और समर्पण को दर्शाता है।
भारतीय सिंधु सभा के जिलाध्यक्ष परमानंद गुरनानी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में कुल 440 विद्यार्थियों ने सर्टिफिकेट कोर्स, 117 विद्यार्थियों ने डिप्लोमा कोर्स तथा 50 विद्यार्थियों ने एडवांस डिप्लोमा कोर्स की परीक्षा दी। उन्होंने कहा कि सिंधी भाषा और संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में यह प्रयास अत्यंत महत्वपूर्ण है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे।
Bhilwara News: भीलवाड़ा में युवा सेविकाओं का प्रशिक्षण अभियान शुरू, सैकड़ों लोग हुए शामिल
परीक्षा आयोजन के दौरान राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद की ओर से नियुक्त ऑब्जर्वर मोहनदास वजीरानी उपस्थित रहे। इसके साथ ही संभाग प्रभारी वीरूमल पुरसानी सहित हीरालाल गुरनानी, परमानंद तनवानी, नवीन मानवानी, नरेंद्र रामचंदानी, मीना नीमरानी, पुरुषोत्तम परियानी, सुगनामल कलवानी, लक्ष्मण लालवानी, गंगाराम पेशवानी, एडवोकेट दीपक खूबवानी तथा राजेश माखीजा ने व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम से जुड़े सभी पदाधिकारियों ने शिक्षामित्रों, सुपरवाइजरों और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की तथा आशा व्यक्त की कि सिंधी भाषा के अध्ययन से नई पीढ़ी अपनी मातृभाषा और सांस्कृतिक विरासत से और अधिक मजबूती से जुड़ सकेगी।
No related posts found.