Site icon Hindi Dynamite News

संजय निषाद के गठबंधन वाले बयान पर डिंपल यादव ने दी ये प्रतिक्रिया, वोट चोरी पर भी कसा तंज

सपा सांसद डिंपल यादव ने अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने को विदेश नीति की विफलता बताया और भाजपा पर लोकतंत्र व संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया। संसद में वोट चोरी, बेरोजगारी और प्रशासन के दुरुपयोग जैसे मुद्दों पर उन्होंने सरकार को घेरा।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
संजय निषाद के गठबंधन वाले बयान पर डिंपल यादव ने दी ये प्रतिक्रिया, वोट चोरी पर भी कसा तंज

Mainpuri: मैनपुरी में सपा सांसद डिंपल यादव ने एक प्रेस वार्ता में भारत की विदेश नीति, बेरोजगारी, संसद में हो रहे विरोध, वोटर लिस्ट से नाम हटाए जाने और भाजपा की नीतियों पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने को विदेश नीति की विफलता बताया और भाजपा पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया।

संजय निषाद के गठबंधन वाले बयान पर प्रतिक्रिया

संजय निषाद द्वारा “अगर गठबंधन से फायदा नहीं हो रहा है तो तोड़ दो” वाले बयान पर डिंपल यादव ने कहा कि यह उनका आपसी मामला है और उन्होंने इस पर ज्यादा टिप्पणी करने से इनकार किया।

भारत पर अमेरिका का 50% टैरिफ दुर्भाग्यपूर्ण: डिंपल यादव

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह भारत की विदेश नीति की विफलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा, “जहां देश के आगे बढ़ने की बात की जाती है, वहीं यह टैरिफ निर्णय बताता है कि हमारे अंतरराष्ट्रीय संबंध मजबूत नहीं हो पा रहे हैं।” उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान का हवाला देते हुए कहा कि अगर ट्रंप का दावा सही है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम करवाया, तो इससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार की स्वतंत्र विदेश नीति कहीं न कहीं दबाव में है। “इसका असर सीधा देश की अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी पर पड़ेगा,” उन्होंने जोड़ा।

मैनपुरी में खाद की कमी से परेशान किसान: लंबी लाइनों में खड़े होकर कर रहे इंतजार, डिंपल यादव ने उठाई ये समस्या

संसद में ‘वोट चोर’ नारे का समर्थन

डिंपल यादव ने संसद में प्रधानमंत्री के खिलाफ लगे “वोट चोर गद्दी छोड़” नारों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिशें हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि करीब 80 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब कर दिए गए और चुनाव आयोग शिकायतों के बावजूद चुप है। “हमारी मांग है कि SIR (Special Investigation Report) पर संसद में चर्चा हो, लेकिन सरकार इससे बच रही है।”

बिहार में वोट चोरी पर तीखा हमला

बिहार चुनावों के दौरान उठे वोट चोरी के मुद्दे पर डिंपल यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन का दुरुपयोग कर मतदाता सूची में फेरबदल किया जा रहा है। “लोग कहते हैं कि हमने वोट दिया लेकिन वोट गया कहां, पता नहीं। भाजपा पूरी कोशिश कर रही है कि लोकतंत्र खत्म हो जाए और हर संस्था का दुरुपयोग किया जा रहा है,” उन्होंने कहा।

स्वरा भास्कर का विवादास्पद बयान: बाइसेक्सुअलिटी को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव को बताया अपना ‘क्रश’, जानें और क्या कहा…

‘वोट अधिकार यात्रा’ में अखिलेश यादव होंगे शामिल

बिहार में चल रही वोट अधिकार यात्रा पर बात करते हुए डिंपल यादव ने पुष्टि की कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 30 तारीख को इस यात्रा में हिस्सा लेंगे।

संभल घटना और न्यायिक आयोग

संभल की घटना पर बोलते हुए डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा अक्सर किसी गंभीर मुद्दे से जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की घटनाओं को उठाती है। उन्होंने कहा कि हर बार जब भी जनता के असली मुद्दों से सामना होता है, भाजपा कोई नया मुद्दा उठाकर भ्रम पैदा करती है।

Exit mobile version