Mainpuri: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए की चुनावी मुहिम की शुरुआत करते हुए विपक्ष पर करारा प्रहार किया। उन्होंने महागठबंधन को ‘ठगों का गठबंधन’ बताते हुए कहा कि बिहार को वर्षों तक ठगा गया और विकास से वंचित रखा गया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार ने ‘जंगलराज’ झेला है, जहां अपराध, भ्रष्टाचार और परिवारवाद ने जनता का जीना मुश्किल कर दिया था।
“बिहार अब ठगों के नहीं, विकास के रास्ते पर चलेगा”
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बाद यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने मैनपुरी में कहा कि प्रधानमंत्री जो कह रहे हैं, वह बिल्कुल सही है। बिहार ने लंबे समय तक ठगों का राज झेला है। उन्होंने कहा कि बिहार ने जंगलराज, अपराध और भ्रष्टाचार के दौर को देखा है। अब बिहार को विकास, औद्योगिक प्रगति और रोजगार के रास्ते पर आगे बढ़ना है। मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी और बिहार एक नए युग में प्रवेश करेगा।
मैनपुरी में पुलिस और दबंगों की गुंडागर्दी, दलित युवक को बनाया निशाना, पढ़ें ये शर्मनाक कहानी
लालू यादव का नया दांव
बिहार में लालू यादव और आरजेडी ने आगामी चुनाव के लिए नया राजनीतिक फार्मूला ‘एमवाई-बीएएपी (मुस्लिम, यादव, ब्राह्मण, अति पिछड़ा)’ पेश किया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जयवीर सिंह ने कहा कि अब बिहार जातिवाद से ऊपर उठ चुका है। उन्होंने कहा कि कोई भी नया फार्मूला काम नहीं करेगा। बिहार के लोग अब समझ चुके हैं कि राजनीति जात-पात से नहीं, विकास से चलती है। मोदी जी का मंत्र ‘सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास’ ही असली फैक्टर है जो बिहार को आगे ले जाएगा।
मुरादाबाद मदरसा विवाद पर बोले जयवीर सिंह
मुरादाबाद में हाल ही में क्लास 8 की छात्रा से ‘कौमार्य प्रमाणपत्र’ मांगने के मामले ने हड़कंप मचा दिया था। मदरसे के स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस पर जयवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसे मामलों पर बेहद संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध मदरसों पर लगातार कार्रवाई चल रही है। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि सभी मदरसे मानकों के अनुरूप हों और वहां अनुशासन और सुरक्षा बनी रहे। जहां भी गलत गतिविधियां मिल रही हैं, वहां सख्त कार्रवाई हो रही है।”
मैनपुरी में आग ने मचाई तबाही: अज्ञात कारणों से घर के गैरेज में आग, भारी नुकसान
‘नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा एनडीए
कांग्रेस नेताओं ने हाल ही में एनडीए के अंदर मतभेदों का हवाला देते हुए कहा था कि बिहार में भाजपा के अपने हित अलग हैं। इस पर जयवीर सिंह ने स्पष्ट किया कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है। उन्होंने कहा कि हम पहले दिन से कह रहे हैं कि बिहार चुनाव नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। एनडीए में कोई भ्रम नहीं है। भाजपा, जदयू और अन्य सहयोगी दल एकजुट हैं और मिलकर बिहार को नई दिशा देंगे।
बिहार के विकास की नई दिशा
जयवीर सिंह ने आगे कहा कि बिहार को रोजगार, शिक्षा, उद्योग और कृषि के क्षेत्र में बड़ा बदलाव चाहिए और यह तभी संभव है जब स्थिर सरकार बने। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में बिहार का चेहरा बदलने जा रहा है।

