Royal Enfield को टक्कर देने आ रही Harley की नई 350cc बाइक, जानें संभावित फीचर्स और कीमत

Harley-Davidson अब तक अपनी बड़ी और महंगी बाइक्स के लिए जानी जाती थी, लेकिन भारतीय बाजार के लिए कंपनी ने नई रणनीति अपनाई है। Harley अब 350cc इंजन वाली छोटी और किफायती बाइक पर काम कर रही है। इस कदम से कंपनी भारतीय ग्राहकों के करीब आ सकती है और नए सेगमेंट में अपनी पहचान बना सकती है।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 16 December 2025, 3:28 PM IST
1 / 5 भारत में 350cc से कम इंजन वाली बाइक्स पर टैक्स कम लगता है, जिससे कीमत ग्राहकों के लिए किफायती बन जाती है। यही कारण है कि Royal Enfield Classic 350 जैसी बाइक्स लंबे समय से इस सेगमेंट में लोकप्रिय हैं। Harley-Davidson भी इसी अवसर को भुनाना चाहती है। 350cc सेगमेंट में कम टैक्स, बेहतर माइलेज और रोजमर्रा के उपयोग की सुविधा इसे ग्राहकों के लिए आकर्षक बनाते हैं। (Img- Internet)
2 / 5
3 / 5
4 / 5
5 / 5

Location : 
  • News Delhi

Published : 
  • 16 December 2025, 3:28 PM IST