स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर: गूगल दे रहा है पेड इंटर्नशिप का मौका, ये छात्र अभी कर सकते हैं अप्लाई; जानें डिटेल्स

साल 2026 में छात्रों के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। यूजी, पीजी और PhD स्टूडेंट्स के लिए पेड इंटर्नशिप और रिसर्च प्रोग्राम शुरू हुए हैं, जिनमें रियल प्रोजेक्ट्स, इंडस्ट्री एक्सपीरियंस और सीखने के साथ कमाई का अवसर मिलेगा।

Updated : 29 January 2026, 11:38 AM IST
google-preferred
1 / 5 \"Zoom\"गूगल ने साल 2026 के लिए यूजी, पीजी और PhD छात्रों के लिए कई पेड इंटर्नशिप और रिसर्च प्रोग्राम लॉन्च किए हैं। इन प्रोग्राम्स का मकसद छात्रों को पढ़ाई के साथ इंडस्ट्री एक्सपीरियंस देना है, ताकि वे रियल-वर्ल्ड प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकें और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपने करियर को मजबूत बना सकें।(फोटो सोर्स- इंटरनेट)
2 / 5 \"Zoom\"ये इंटर्नशिप भारत के प्रमुख टेक हब्स जैसे बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद में कराई जाएंगी। यहां छात्रों को गूगल की प्रोफेशनल टीम के साथ काम करने का मौका मिलेगा। इंडस्ट्री-लेवल ट्रेनिंग और एक्सपोजर से छात्रों की स्किल्स डेवलप होंगी, जो आगे चलकर जॉब पाने में काफी मददगार साबित होंगी।(फोटो सोर्स- इंटरनेट)
3 / 5 \"Zoom\"गूगल का स्टूडेंट रिसर्चर प्रोग्राम उन छात्रों के लिए है जो रिसर्च और साइंस में रुचि रखते हैं। बैचलर, मास्टर या PhD कर रहे छात्र आवेदन कर सकते हैं। कंप्यूटर साइंस, स्टैटिस्टिक्स, मैथमेटिक्स, इकोनॉमिक्स और नेचुरल साइंस जैसे विषयों की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी।(फोटो सोर्स- इंटरनेट)
4 / 5 \"Zoom\"PhD छात्रों के लिए गूगल ने सिलिकॉन इंजीनियरिंग और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्नशिप भी शुरू की है। सिलिकॉन इंजीनियरिंग में हार्डवेयर, क्लाउड और नेक्स्ट-जेन चिप्स पर काम होगा। सॉफ्टवेयर इंटर्नशिप में बड़े टेक प्रोजेक्ट्स और कोडिंग का अनुभव मिलेगा, जिसमें Java, Python और C/C++ जरूरी हैं।(फोटो सोर्स- इंटरनेट)
5 / 5 \"Zoom\"इन सभी पेड इंटर्नशिप्स के लिए आवेदन Google Careers वेबसाइट के जरिए किया जा सकता है। उम्मीदवारों को अपनी योग्यता के अनुसार प्रोग्राम चुनकर अप्लाई करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि अलग-अलग प्रोग्राम्स के लिए फरवरी और मार्च 2026 तय की गई है, इसलिए समय रहते आवेदन करना जरूरी है।(फोटो सोर्स- इंटरनेट)

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 29 January 2026, 11:38 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement