Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj Accident: दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर, तीन घायल

महराजगंज के बागापार से झंझनपुर रोड पर पेट्रोल पंप के समीप एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से संयुक्त जिला चिकित्सालय, महाराजगंज भेजा गया।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Maharajganj Accident: दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर, तीन घायल

Maharajganj: शनिवार को अपराह्न 3:20 बजे बागापार से झंझनपुर रोड पर पेट्रोल पंप के समीप एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल संख्या UP55 AQ 3701 के चालक शुभम पुत्र नीरज सिंह, निवासी ग्राम अजान, थाना लोटन, जनपद सिद्धार्थनगर और दूसरी मोटरसाइकिल UP56 AE 5580 के चालक जनार्दन पुत्र रेखा, निवासी ग्राम रेहाव, थाना कोतवाली, जनपद महराजगंज, आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों चालकों सहित एक अन्य व्यक्ति को भी गंभीर चोटें आईं।

सूचना मिलते ही पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से संयुक्त जिला चिकित्सालय, महाराजगंज भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बागापार चौकी प्रभारी ने बताया कि घायल व्यक्तियों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।

Exit mobile version