Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में समीक्षा अधिकारी परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक, इस मुद्दे पर दिया जोर

आगामी 27 जुलाई 2025 को जिले में आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) परीक्षा को सफल, शांतिपूर्ण और नकलमुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
महराजगंज में समीक्षा अधिकारी परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक, इस मुद्दे पर दिया जोर

Maharajganj: आगामी 27 जुलाई 2025 को जिले में आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) परीक्षा को सफल, शांतिपूर्ण और नकलमुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में परीक्षा की सम्पूर्ण तैयारियों का जायजा लिया गया और अधिकारियों को अपने-अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से निभाने के निर्देश दिए गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा में जुड़े सभी अधिकारी, सहायक केन्द्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट को अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से समझनी होगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर की लापरवाही या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और परीक्षा प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जाएगी।

जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय एवं वैकल्पिक विद्युत आपूर्ति के लिए जनरेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही सभी एसडीएम को स्वयं परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कहा गया, ताकि किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए।

परीक्षा केंद्रों में प्रवेश को सख्ती से नियंत्रित करने पर भी जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर केवल मान्य पहचान पत्र वाले उम्मीदवारों और परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, तथा किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक को कक्ष निरीक्षकों का प्रशिक्षण समय से संपन्न कराने के भी निर्देश दिए गए, ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की व्यवधान उत्पन्न न हो।

बैठक में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज के अधिकारी संतोष कुमार ने परीक्षा की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं और परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के साथ-साथ नकल रोकने के लिए विशेष उपाय किए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा, जिससे परीक्षा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

बैठक में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी समेत सभी केंद्र व्यवस्थापक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए परीक्षा की सफलता के लिए पूरी तत्परता से काम करने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने अंत में कहा कि यह परीक्षा उम्मीदवारों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी अधिकारी मिलकर इसे बिना किसी बाधा के सफल बनाएं। उन्होंने सभी से अनुशासन, ईमानदारी और सतर्कता के साथ कार्य करने की अपील की। इस प्रकार, जिले में आगामी आरओ/एआरओ परीक्षा को लेकर सभी स्तरों पर कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि परीक्षा पूरी निष्पक्षता और शांति के साथ सम्पन्न हो सके।

Exit mobile version