Site icon Hindi Dynamite News

गौशाला में गंदगी देख भड़के CDO अनुराग जैन: पंचायत भवनों में मिली अव्यवस्था, लगाई फटकार

तहसील दिवस कार्यक्रम के बाद CDO अनुराग जैन ने सीधे लक्ष्मीपुर ब्लॉक के गांवों की ओर रुख किया। उन्होंने कोट कमहरिया गांव में बने वृहद गौ संरक्षण केंद्र (गौशाला) का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में गंदगी और अव्यवस्था देखकर वे बेहद नाराज हुए।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
गौशाला में गंदगी देख भड़के CDO अनुराग जैन: पंचायत भवनों में मिली अव्यवस्था, लगाई फटकार

Maharajganj: मुख्य विकास अधिकारी (CDO) अनुराग जैन ने शनिवार को लक्ष्मीपुर ब्लॉक के कई गांवों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत भवनों, गौशाला और साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताओं और अव्यवस्था पर वे खासे नाराज नजर आए और जिम्मेदार कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार तहसील दिवस कार्यक्रम के बाद CDO अनुराग जैन ने सीधे लक्ष्मीपुर ब्लॉक के गांवों की ओर रुख किया। उन्होंने कोट कमहरिया गांव में बने वृहद गौ संरक्षण केंद्र (गौशाला) का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में गंदगी और अव्यवस्था देखकर वे बेहद नाराज हुए। उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए साफ-सफाई तत्काल सुधारने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही गौशाला के जर्जर टिनशेड की मरम्मत कराने के आदेश भी दिए गए। गौशाला में मौजूद 204 गायों की देखभाल को लेकर भी निर्देश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि गायों के स्वास्थ्य, चारे और पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने खुद अपने हाथों से गायों को केला और गुड़ खिलाकर पशुओं के प्रति संवेदनशीलता भी दिखाई।

पंचायत भवनों में भी मिली खामियां

CDO ने निरीक्षण के दौरान लक्ष्मीपुर ब्लॉक के कई पंचायत भवनों का भी जायजा लिया। उन्होंने कार्यालयों में साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव, कंप्यूटर की स्थिति और पंचायत सहायकों की उपस्थिति की जांच की। इस दौरान कई खामियां सामने आईं, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई और सुधार के लिए सख्त निर्देश दिए।

सामुदायिक शौचालयों पर जताई चिंता

CDO ने बताया कि पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने को है, फिर भी कई गांवों में सामुदायिक शौचालय आज तक नहीं खुले हैं। उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए जिम्मेदारों से नाराजगी जताई। साथ ही यह आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी बंद सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण कर उन्हें चालू कराया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके।

निरीक्षण के दौरान NRLM विभाग के अधिकारी, ब्लॉक स्तर के कर्मचारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। CDO ने अंत में स्पष्ट कहा कि सभी गांवों में सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए, और लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई तय है।

Exit mobile version