भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बर्बाद पाकिस्तान ने पहले मांगी भीख, फिर कहा- हमारा सिस्टम हैक हो गया

इतने लोग मौत से भी नहीं डरते हैं, जितना पाकिस्तान अब भारत से डरने लगा है। भारत से डरते हुए पाकिस्तान का हर एक नागरिक भीख मांग रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह खास रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 9 May 2025, 12:22 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान बर्बाद और तबाह हो गया है। लगातार पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन हो रहे है। अभी तक 80 से ज्यादा आतंकी ढेर हो गए। इसी बीच पाकिस्तान ने दुनिया से लोन की मांग की है, लेकिन जब इस लोन की भीख पर दुनियाभर के लोग पाकिस्तान से मजे लेने लगे तो पाकिस्तान की तरफ से कहा गया कि "हमारा सिस्टम हैक हो गया।" जिसके बाद अब लोग और भी ज्यादा मजे ले रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, भारत के अटैक से डरे पाकिस्तान ने दुनियाभर से मदद मांगी है। पाकिस्तान में यहां तक दुनिया से पैसों की भीख भी मांग ली, लेकिन जब मामला वायरल हो गया तो अपने शब्दों को वापस ले लिया। अब पाकिस्तान का कहना है कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था। फिर भी पूरी दुनिया में पाकिस्तान की किरकिरी हो गई है। पाकिस्तान ने इस्लामी देशों से कर्जा मांगा था। पाकिस्तान सरकार ने कहा था कि दुश्मन ने उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है और अपने पैसों की जरूरत है।

अब पाकिस्तान सरकार ने नया ट्वीट किया

पाकिस्तान सरकार की तरफ से ट्वीट करते हुए लिखा है, "पाकिस्तान सरकार ने दुश्मन द्वारा भारी नुकसान के बाद अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से और अधिक ऋण की अपील की है। बढ़ते युद्ध और शेयरों में गिरावट के बीच हम अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से तनाव कम करने में मदद करने का आग्रह करते हैं। राष्ट्र से दृढ़ रहने का आग्रह है।"

दिन निकलते ही 7 आतंकी ढेर

थोड़ी देर पहले भारत ने 7 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। शुक्रवार की सुबह जम्मू कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के 7 आतंकवादियों को भारतीय सेना ने मार गिराया है। यह एक्शन बीएसएफ ने लिया है। यह हमला सांबा का है। लगातार पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन हो रहे है।

अब तक 80 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि

बीबीसी उर्दू के अनुसार इस हमले में 80 आतंकवादी मारे गए। जिनमें मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और चार शीर्ष सहयोगी भी शामिल हैं। यह जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर जैसे संगठनों के लिए करारा झटका है। मुजफ्फराबाद में जैश का सैयदना बिलाल कैंप पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। यह वही कैंप था, जहां से आतंकवादियों को कश्मीर में घुसपैठ करवाई जाती थी और पहलगाम हमले की योजना तैयार की गई थी।

श-ए-मोहम्मद और हिजबुल के ट्रांजिट हब नष्ट

कब्जे वाले कश्मीर (POK) के मुजफ्फराबाद और कोटली जिलों में स्थित जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन के ट्रांजिट कैंप्स को भी सटीक हमलों में ध्वस्त किया गया। ये कैंप भारत में घुसपैठ और आतंकी हमलों के लिए आतंकवादियों को ट्रेनिंग देने और भेजने का कार्य करते थे। इन इलाकों में मौजूद सैयदना बिलाल कैंप को विशेष रूप से निशाना बनाया गया, जो जैश का प्रमुख टेरर हब था।

पाकिस्तान के ये आतंकी ठिकाने भी तबाह

खुफिया रिपोर्टों के मुताबिक यहां से हाल ही में पहलगाम और राजौरी में हमलों की योजना बनाई गई थी। इन हमलों में पंजाब के बहावलपुर, सियालकोट, शेखपुरा, POK के मुजफ्फराबाद, कोटली, भीमबर, बाग, गुलपुर और चक अमरू, मुरीदके शामिल ठिकाने हैं। हमलों में SCALP क्रूज मिसाइलें, हैमर स्मार्ट बम और उच्च तकनीक युक्त ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। थल, वायु और नौसेना की तीनों शाखाएं समन्वयित रूप से इस ऑपरेशन में शामिल थीं। लक्ष्य यह था कि आतंकवादी ढांचे को ध्वस्त किया जाए, लेकिन पाकिस्तानी सेना को टाल दिया जाए।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 9 May 2025, 12:22 PM IST