Site icon Hindi Dynamite News

अखिलेश यादव ने ‘Operation Sindoor’ पर भारतीय सेना के साहस को सराहा, लिखी ये बड़ी बात

भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। इस हमले के बाद अखिलेश यादव ने पोस्ट के जरिए प्रतिक्रिया दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
अखिलेश यादव ने ‘Operation Sindoor’ पर भारतीय सेना के साहस को सराहा,  लिखी ये बड़ी बात

नई दिल्ली: 7 मई की रात इतिहास में दर्ज हो गई है। भारत ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया है। पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में देर रात की गई इस जवाबी कार्रवाई में 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए गए हैं। इस घटना की जानकारी खुद भारतीय सेना ने दी है। आधिकारिक घोषणा के बाद गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अब इस मामले पर लगातार राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। देश के तमाम बड़े नेता भारती की इस जवाबी कार्रवाई की तारीफ कर रहे हैं। इस समय पूरा देश एकजुट नजर आ रहा है। विपक्ष भी बिना कोई सवाल उठाए सरकार के फैसले का समर्थन करता नजर आ रहा है। अब हाल ही में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।

अखिलेश यादव ने कही ये बात

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट के जरिए ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। वैसे अखिलेश यादव ऐसे मौके कभी नहीं छोड़ते जब उन्हें देश का साथ देना होता है। हमेशा अखिलेश यादव देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाते नजर आते हैं।

कब हुआ हमला

बता दें कि, मंगलवार-बुधवार की रात 1.44 बजे रक्षा मंत्रालय ने इस ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि, पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर पर हमला किया गया है। जिसमें पाकिस्तान की 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया गया। हालांकि इस हमल में कितने आतंकवादी ढ़ेर हुए हैं उसके आंकडे सामने नहीं आए हैं।

साथ ही बता दें कि, भारतीय सेना मीडिया के सामने 10 बजे इस मुद्दे को संबोधित करेगी, जिसमे कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। भारत की तरफ से की गई कार्रवाई में नपी-तुली और गैर-उकसाने वाली जगह केंद्रित रही है। इस हमले में भारत ने किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान पर हमला नहीं किया है।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत ने लक्ष्यों के चयन और उसे अंजाम देने के तरीके में काफी संयम दिखाया है। इसके अलावा मंत्रालय के मुताबिक पहलगाम में हुए “बर्बर” आतंकी हमले को देखते हुए ये कदम उठाए गए हैं, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई थी।

Exit mobile version