Site icon Hindi Dynamite News

कौन बनेगा महाराष्ट्र का अगला राज्यपाल? सीपी राधाकृष्णन छोड़ंगे पद, बने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

जगदीप धनकड़ के अचानक इस्तीफे के बाद तमाम अटकलों के बीच एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के नाम की घोषणा कर दी हैं। इस घोषणा के बाद अब देखना होगा महाराष्ट्र का अगला राज्यपाल किसको बनाया जाएगा। 
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
कौन बनेगा महाराष्ट्र का अगला राज्यपाल? सीपी राधाकृष्णन छोड़ंगे पद, बने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

New Delhi: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के अचानक इस्तीफे के बाद तमाम अटकलों के बीच एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के नाम की घोषणा कर दी हैं। इस घोषणा के बाद अब देखना होगा महाराष्ट्र का अगला राज्यपाल किसको बनाया जाएगा।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार (17 अगस्त) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीपी राधाकृष्णन के नाम का ऐलान किया। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने खुद उनके नाम पर मुहर लगाई है।

चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन को पिछले साल ही महाराष्ट्र का 24वां राज्यपाल बनाया गया था। अभी वर्तमान में वह इसकी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। अब जब उन्हें एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है तो माना जा रहा है कि जल्द ही महाराष्ट्र को नया राज्यपाल मिल सकता है।

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से देश के अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए योग्य उम्मीदवार की तलाश चल रही थी। धनखड़ के अंतिम समय में सरकार के साथ उनकी तल्खी को लेकर यह तय हो गया था कि इस बार बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा को मानने वाले किसी नेता को उम्मीदवार चुना जाएगा।

अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुपुर में जन्मे राधाकृष्णन ने बीबीए की पढ़ाई की। OBC कैटेगरी से आने वाले राधाकृष्णन RSS से जुड़कर राजनीति में आए। 1998 और 1999 में कोयम्बटूर से सांसद बने। तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष रहते हुए 19 हजार किमी की रथयात्रा निकाली। राधाकृष्णन की खेलों में रुचि है। कॉलेज में टेबल टेनिस चैंपियन थे। वे 20+ देशों की यात्रा कर चुके हैं। सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन है। वे 16 साल की उम्र से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े हुए हैं। राधाकृष्णन 1974 में भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य बने।

कब होने हैं उपराष्ट्रपति चुनाव?

चुनाव आयोग के मुताबिक उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होंगे। चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है और दस्तावेजों की जांच 22 अगस्त को की जाएगी।

Exit mobile version