Site icon Hindi Dynamite News

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश की उम्मीद, उत्तराखंड-केरल में रेड अलर्ट

मॉनसून का मिजाज देशभर में अलग-अलग रंग दिखा रहा है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश की बाट जोह रहे लोगों को आज राहत मिल सकती है, क्योंकि मौसम विभाग ने झमाझम बारिश का अनुमान जताया है। उत्तर प्रदेश में उमस बढ़ी है, लेकिन कुछ जिलों में बारिश की संभावना है। उत्तराखंड में भारी बारिश ने 'रेड अलर्ट' की स्थिति पैदा की है। जानिये कैसा रहेगा आपके क्षेत्र के मौसम का हाल?
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश की उम्मीद, उत्तराखंड-केरल में रेड अलर्ट

New Delhi: मॉनसून का मिजाज इस बार कुछ अनोखा है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश का इंतजार लंबा होता जा रहा है, जिससे उमस और गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। लेकिन, मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है।

सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि इस पूरे सप्ताह दिल्ली में बारिश का दौर जारी रह सकता है। दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

इन राज्यों पर मौसम मेहरबान

दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब में भी मॉनसून मेहरबान होने के आसार हैं। इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जिससे गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने किसानों और आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

यूपी में उमस का कहर

उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला फिलहाल थम गया है, जिससे उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है। हालांकि, मौसम विभाग ने आज यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। पूर्वी यूपी में बौछारें और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। लेकिन, आने वाले दिनों में बारिश का दौर पूरी तरह थम सकता है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ इलाकों में बिजली चमकने और तेज हवाओं का खतरा भी बना हुआ है।

उत्तराखंड में बारिश बनी आफत

उत्तराखंड में मॉनसून ने कहर बरपाया है। कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में भारी बारिश की आशंका के चलते ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। गढ़वाल क्षेत्र के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ है। भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, जिसके चलते प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

केरल में बाढ़ का कहर

केरल में मॉनसून ने तबाही मचाई है। लगातार बारिश से मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में बाढ़ जैसे हालात हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इन जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। यातायात बाधित है और कई इलाकों में पानी भर गया है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं।

Exit mobile version