Site icon Hindi Dynamite News

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में जमकर बरसे बदरा, तापमान में भारी गिरावट; सात दिन और जारी रह सकती है बारिश

दिल्ली-एनसीआर में बीते दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत दी है। हालांकि बारिश के चलते जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्याएं भी सामने आई हैं। मौसम विभाग के अनुसार यह सिलसिला 3 अगस्त तक जारी रह सकता है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में जमकर बरसे बदरा, तापमान में भारी गिरावट; सात दिन और जारी रह सकती है बारिश

New Delhi: राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों में मानसून इस बार खासा मेहरबान नजर आ रहा है। बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जहां एक ओर गर्मी और उमस से राहत दी है, वहीं दूसरी ओर जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं। शुक्रवार सुबह से ही दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने पहले ही 2 अगस्त तक हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया था, जो अब 3 अगस्त तक बढ़ सकता है।

शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। बीते 24 घंटे में सफदरजंग वेधशाला में 39.1 मिमी और पालम में 79 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इस दौरान राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री कम 29.9 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, हवा में नमी का स्तर 100 से 98 फीसदी तक दर्ज किया गया।

मौसम सुहावना

बारिश ने एक ओर जहां मौसम को सुहावना बना दिया है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव और जाम की स्थिति बनी हुई है। खासकर सुबह के समय स्कूल, कॉलेज और ऑफिस जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आए।

सात दिन होगी हल्की से मध्यम बारिश

मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी में शनिवार से लेकर अगले बुधवार तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। इस दौरान तापमान में मामूली बदलाव देखने को मिलेगा। अनुमान के अनुसार, शनिवार को अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री और न्यूनतम 24-26 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं रविवार और सोमवार को भी इसी तरह की स्थिति बनी रह सकती है।

बारिश का सिलसिला जारी

देश के अन्य हिस्सों में भी मानसून सक्रिय है। उत्तराखंड में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बिहार के पटना, नालंदा, जहानाबाद, गया और औरंगाबाद जैसे जिलों में वज्रपात और तेज बारिश की आशंका जताई गई है। उत्तर प्रदेश में भी पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में 6 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

इस बारिश ने जहां गर्मी से निजात दिलाई है, वहीं शहरों की अव्यवस्थित ड्रेनेज व्यवस्था की पोल भी खोल दी है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन को सतर्कता बरतने की जरूरत है, ताकि आमजन को अनावश्यक परेशानी से बचाया जा सके।

Exit mobile version