उत्तर भारत में घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित है। 110 से ज्यादा ट्रेनें लेट चल रही हैं, कई डाइवर्ट की गई हैं। कोहरे के चलते फ्लाइट्स पर भी असर पड़ा है। मौसम विभाग ने 31 दिसंबर तक कोहरे की चेतावनी दी है।

कोहरे से कई ट्रेनें लेट (Img Source: google)
New Delhi: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे की मार लगातार जारी है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, जिससे रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हालात ऐसे हैं कि 110 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जबकि कुछ ट्रेनों को डाइवर्ट भी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर तक कोहरे का असर बना रह सकता है, ऐसे में आने वाले दिनों में यात्रियों की परेशानियां और बढ़ सकती हैं।
घने कोहरे और सुरक्षा कारणों से कई ट्रेनों को अपने रूट से हटाया गया है। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
हम भी घर जाना चाहते हैं: IndiGo पायलट का Video Viral, जानें यात्रियों से क्यों मांगी माफी?
कोहरे की वजह से कई लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों लेट हो गई हैं:
कोहरे और खराब मौसम के चलते हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है। IndiGo और SpiceJet ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइंस के मुताबिक अमृतसर, चंडीगढ़, रांची, हिंडन, अगरतला, बागडोगरा और दरभंगा में मौसम बेहद खराब बना हुआ है। इन शहरों से आने-जाने वाली उड़ानों में देरी या बदलाव संभव है।
एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट के लिए समय से पहले निकलें और फ्लाइट स्टेटस की जानकारी पहले ही चेक कर लें।
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में 31 दिसंबर तक कोहरे का प्रकोप जारी रह सकता है। ठंड और कोहरे के इस दौर में रेल और हवाई यात्रियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है।