हिंदी
देशभर की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर, झारखंड, मिजोरम, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान और तेलंगाना की इन सीटों पर भाजपा, कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और क्षेत्रीय दलों के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है। जानें कौन-सी सीट पर कौन आगे।
बीजेपी-कांग्रेस और NC के बीच संघर्ष तेज
New Delhi: बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही देशभर की 8 विधानसभा सीटों के उपचुनावों पर भी पूरे देश की नजर बनी हुई है। जम्मू-कश्मीर, झारखंड, मिजोरम, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान और तेलंगाना की इन सीटों पर मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं, जिनसे साफ है कि कई सीटों पर बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। ये नतीजे न केवल स्थानीय राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित करेंगे बल्कि राष्ट्रीय राजनीति पर भी असर डाल सकते हैं।
कौन-सी सीट पर कौन आगे? शुरुआती आंकड़े
शुरुआती रुझानों में उपचुनाव की 8 सीटों पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर की बडगाम सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस आगे है, जबकि पीडीपी पीछे चल रही है। नागरोटा में बीजेपी ने बढ़त बना ली है और नेशनल कॉन्फ्रेंस दूसरे स्थान पर है।
झारखंड की घाटशिला सीट से जेएमएम आगे है, जबकि बीजेपी पिछड़ रही है। मिजोरम की डंपा सीट पर मिजो नेशनल फ्रंट बढ़त में है और जेपीएम पीछे है। ओडिशा की नुआपाड़ा सीट पर बीजेपी ने बढ़त हासिल की है, जबकि बीजेडी पिछड़ रही है।
पंजाब की तरनतारण सीट पर शिरोमणि अकाली दल आगे चल रहा है और आम आदमी पार्टी पीछे है। राजस्थान की अंता सीट पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई है, वहीं निर्दलीय उम्मीदवार पीछे हैं। तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट पर भी कांग्रेस आगे है और बीआरएस पीछे चल रही है।
कुल मिलाकर, कांग्रेस को अंता और जुबली हिल्स जैसी शहरी सीटों पर बढ़त मिल रही है, बीजेपी नुआपाड़ा और नागरोटा में मजबूत दिखाई दे रही है, जबकि बडगाम में नेशनल कॉन्फ्रेंस की लीड बरकरार है।
बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस में कड़ा मुकाबला
कश्मीर घाटी की दोनों उपचुनाव सीटों बडगाम और नागरोटा पर मतदान 11 नवंबर को हुआ था। आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई और शुरुआती रुझानों में बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीधी टक्कर दिखी।
नागरोटा में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है।
बडगाम में नेशनल कॉन्फ्रेंस आगे है, जबकि पीडीपी पिछड़ती दिखाई दे रही है।
ये दोनों सीटें कश्मीर की राजनीति में बेहद अहम मानी जाती हैं और वर्तमान रुझान केंद्रशासित प्रदेश में नए राजनीतिक संकेत दे रहे हैं।
AAP ने जारी की MCD उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट, 12 सीटों पर 30 नवंबर को मतदान
मिजोरम और झारखंड में अलग तस्वीर
मिजोरम की डंपा सीट पर मिजो नेशनल फ्रंट आगे है, जबकि जेपीएम पीछे चल रही है। झारखंड की घाटशिला सीट पर सत्ताधारी जेएमएम ने शुरुआती बढ़त बनाई है, जबकि बीजेपी दूसरे स्थान पर है। इन दोनों राज्यों में क्षेत्रीय दलों का मजबूत प्रभाव स्पष्ट दिख रहा है।
भाजपा और अकाली दल को बढ़त
ओडिशा की नुआपाड़ा सीट पर बीजेपी आगे है, जबकि बीजेडी पीछे है। पंजाब की तरनतारण सीट पर शिरोमणि अकाली दल (SAD) को बढ़त मिली है। आम आदमी पार्टी फिलहाल पिछड़ रही है, जो पंजाब की राजनीति में एक बड़ा संकेत माना जा रहा है।
7 राज्यों की 8 सीटों पर उपचुनाव संग्राम: बिहार के अलावा झारखंड से जम्मू-कश्मीर तक किसका बढ़ा पलड़ा?
जुबली हिल्स में कांग्रेस आगे
तेलंगाना की प्रतिष्ठित शहरी सीट जुबली हिल्स में कांग्रेस ने शुरुआती बढ़त बनाई है, जबकि बीआरएस पिछड़ गई है। यह रुझान राज्य की राजनीति में कांग्रेस की बढ़ती पकड़ को दर्शाता है।
No related posts found.