

सुप्रीम कोर्ट को तीन नये जज मिले है। तीनों नये न्यायाधीश कल शपथ ग्रहण करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट को मिले तीन नये जज
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को सरकार ने मंजूर कर लिया है। शीर्ष अदालत में जजों की नियुक्ति पर राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद देश की शीर्ष अदालत को तीन नये न्यायाधीश मिल गये हैं। सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में तीनों नये न्यायाधीश शपथ लेंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर सरकार ने जस्टिस एनवी अंजारिया, जस्टिस विजय बिश्नोई और जस्टिस एएस चंदुरकर को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया है। जिसे भारत सरकार ने मंजूरी दी और राष्ट्रपति ने संवैधानिक प्रक्रिया के तहत अंतिम रूप दिया। अब ये तीनों न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट में शीघ्र ही शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।
सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में तीनों नए जजों की नियुक्ति को अधिसूचित कर दिया है।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि तीन जजों की नियुक्तियां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा कॉलेजियम की सिफारिशों को मंजूरी दिए जाने के एक दिन बाद हुई हैं।
तीनों न्यायाधीशों को कल शुक्रवार, 30 मई को सुबह भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) भूषण आर गवई द्वारा शपथ दिलाई जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में कल शपथ लेने वाले जस्टिस एनवी अंजारिया (N.V. Anjaria) कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, रह चुके है।
जस्टिस एएस चंदुरकर (A.S. Chandurkar) बॉम्बे हाईकोर्ट में न्यायाधीश रहे हैं।
जस्टिस विजय विष्णोई (Vijay Vishnoi) गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं।
भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय के सेवानिवृत्त होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों के तीन पद रिक्त हो गये थे। शेष रिक्त पदों के लिए तीन नामों की सिफारिश की गई थी, जिसे मंजूरी मिल गई है।
तीन जजों की ये नई नियुक्तियां सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा 26 मई को शुरू की गई प्रक्रिया का अंतिम चरण हैं। इन नियुक्तियों के साथ सुप्रीम कोर्ट की स्वीकृत अधिकतम संख्या 34 जजो की हो गई है। इसके साथ ही देश की सर्वोच्च अदालत में न्यायिक क्षमता और अधिक मजबूत हो गई है।
No related posts found.