Site icon Hindi Dynamite News

ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में गरजे पीएम मोदी: विपक्ष ने खुद ही ली मात

NDA की संसदीय बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर PM मोदी को सम्मानित किया गया। पीएम ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि संसद में चर्चा की मांग कर उन्होंने खुद को ही नुकसान पहुंचाया है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में गरजे पीएम मोदी: विपक्ष ने खुद ही ली मात

New Delhi: आज यानी मंगलवार को दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) की संसदीय दल की बैठक आयोजित हुई। बैठक में भाजपा समेत NDA के सभी सहयोगी दलों के सांसदों की उपस्थिति अनिवार्य थी। यह बैठक संसद के मानसून सत्र के दौरान NDA की पहली और 2024 के तीसरे कार्यकाल के दौरान दूसरी बैठक थी।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पीएम मोदी सम्मानित
बैठक की मुख्य झलक ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता को लेकर रही। NDA सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इन अभियानों की सफलता पर सम्मानित किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम को माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘हर-हर महादेव’ के नारे गूंजे।

पीएम मोदी का विपक्ष पर कटाक्ष
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “विपक्ष ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग करके गलती की है। इससे उनकी ही फजीहत हुई है। विपक्ष अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने में माहिर है। वे रोज चर्चा कराएं, हम इसके लिए तैयार हैं।”

बिहार वोटर लिस्ट मुद्दे पर भी बयान
बिहार में वोटर लिस्ट रिविजन के मुद्दे पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “लोगों को गुमराह किया जा रहा है, लेकिन देश की जनता सब देख रही है।” उन्होंने इस विषय पर विपक्ष की रणनीति को विफल बताया।

अमित शाह की भूमिका की सराहना
प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भी सराहना की और कहा कि वे अब तक के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले गृह मंत्री बन गए हैं। उनकी कार्यशैली और योगदान की खूब प्रशंसा की गई।

NDA का सर्वसम्मति प्रस्ताव
बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर NDA सांसदों ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव में कहा गया कि भारत आतंकवाद को कभी नहीं भूलता और न ही माफ करता है। यह न्याय सैन्य शक्ति और मजबूत नेतृत्व का परिणाम है।

सांसदों को मिली किताब
बैठक में सभी सांसदों को NDA सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को दर्शाने वाली पुस्तक ’11 साल, 11 बड़े फैसले’ भेंट की गई। इस पुस्तक के माध्यम से सांसदों को सरकार की प्रमुख नीतियों और फैसलों की जानकारी दी गई।

Exit mobile version