New Delhi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं। वे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व कर रहे हैं, अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की छवि को सशक्त बना रहे हैं और घरेलू स्तर पर अनेक योजनाओं और फैसलों को लागू कर रहे हैं। ऐसे में स्वाभाविक सवाल यह उठता है कि पीएम मोदी को सैलरी कितनी मिलती है?
PM Modi Birthday: डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी को कॉल पर दी बधाई, भारत-अमेरिका रिश्तों में दिखा नया भरोसा
अक्सर लोग मानते हैं कि प्रधानमंत्री जैसे बड़े पद पर बैठे व्यक्ति को मोटी सैलरी मिलती होगी, लेकिन सच्चाई इससे काफी अलग और चौंकाने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सैलरी सादगी और सरकारी सेवा के मूल्यों का उदाहरण है।
भारत सरकार के आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की मासिक सैलरी 1,66,000 रुपये है। यह सैलरी कई छोटे प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों से भी कम मानी जा सकती है।
- मूल वेतन (Basic Salary): 50,000 रुपये प्रति माह
- आबकारी भत्ता (Excise Allowance): 3,000 रुपये प्रति माह
- दैनिक भत्ता (Daily Allowance): 62,000 रुपये प्रति माह
- निर्वाचन क्षेत्र भत्ता (Constituency Allowance): 45,000 रुपये प्रति माह
- कुल मासिक वेतन: 1,66,000 रुपये प्रति माह
- वार्षिक वेतन: 19,92,000 रुपये प्रति वर्ष
अधिकारियों और नेताओं की तुलना में कम वेतन
दिलचस्प तथ्य यह है कि भारत में कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश और PSU प्रमुखों की सैलरी पीएम से कहीं ज्यादा है। लेकिन इसके बावजूद मोदी ने कभी वेतन वृद्धि की मांग नहीं की है।

