Winter Session 2025 LIVE: आज सत्र का 9वां दिन, लोकसभा प्रश्नकाल से शुरू, राज्यसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा

संसद का शीतकालीन सत्र आज 9वें दिन प्रवेश कर गया है। लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू, राज्यसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा। जेपी नड्डा ‘वंदे मातरम 150 वर्ष’ पर जवाब देंगे। लाइव अपडेट्स के लिए डाइनामाइट न्यूज़ का ब्लॉग देखें।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 11 December 2025, 10:46 AM IST

    LIVE NEWS & UPDATES

    • 11 Dec 2025 12:20 PM (IST)

      अनुराग ठाकुर ने संसद में ई-सिगरेट पर उठाया सवाल

      लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने संसद भवन में ई-सिगरेट पीने पर आपत्ति जताई। उन्होंने सवाल किया कि क्या स्पीकर ने सदन में ई-सिगरेट को अनुमति दी है, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद लगातार ई-सिगरेट पी रहे हैं। स्पीकर ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।

    • 11 Dec 2025 12:03 PM (IST)

      प्रधानमंत्री मोदी ने अमित शाह के भाषण की की तारीफ

      संसद शीत सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह के भाषण की तारीफ की। उन्होंने कहा कि शाह ने ठोस तथ्यों के साथ चुनावी प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं और लोकतंत्र की मजबूती को रेखांकित किया। साथ ही विपक्ष के झूठ को भी उन्होंने बेनकाब किया।

    • 11 Dec 2025 12:02 PM (IST)

      प्रह्लाद जोशी संसद पहुंचे हाइड्रोजन कार में, चुनाव सुधार पर चर्चा जारी

      संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी हाइड्रोजन कार लेकर पहुंचे। आज राज्यसभा में चुनाव सुधार के मसले पर चर्चा होगी, जबकि बुधवार को लोकसभा में इस पर चर्चा पूरी हुई थी। मंत्री के इस अभिनव अंदाज ने संसद में सभी का ध्यान खींचा।

    • 11 Dec 2025 12:00 PM (IST)

      राहुल गांधी का आरोप: अमित शाह पर प्रेसर, संसद में दिखा था नर्वसनेस

      संसद शीत सत्र में विपक्ष नेता राहुल गांधी ने कहा कि अमित शाह कल संसद में बहुत नर्वस थे। उन्होंने ट्वीट किया कि गलत भाषा का इस्तेमाल हुआ और मानसिक दबाव स्पष्ट था। राहुल ने चुनौती दी कि मैदान में आकर पार्लियामेंट में चर्चा करें, देश ने सब देखा।

    • 11 Dec 2025 11:59 AM (IST)

      सप्तगिरी उल्का का आरोप: चुनाव आयोग पर सवाल उठाने पर भाजपा का हमेशा बचाव

      कांग्रेस सांसद सप्तगिरी उल्का ने कहा कि चुनाव आयोग पर सवाल उठाने पर सरकार हमेशा उनका बचाव करती है। उन्होंने बताया कि आयोग खुद जवाब नहीं देता, लेकिन भाजपा प्रवक्ता लगातार उनका समर्थन करते रहते हैं। उल्का ने कहा कि उनके सवाल स्पष्ट हैं और इन मुद्दों के जवाब चाहिए।

    • 11 Dec 2025 10:55 AM (IST)

      रामगोपाल यादव का आरोप: अमित शाह के बयान से देश की एकता पर असर

      लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर समाजवादी पार्टी सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि गृह मंत्री कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन ऐसी बातें नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री राष्ट्र की एकता के प्रतीक हैं और विभाजनकारी बयान सही नहीं हैं।

    • 11 Dec 2025 10:53 AM (IST)

      प्रियंका चतुर्वेदी का आरोप: अमित शाह ने चुनाव सुधार चर्चा में कांग्रेस को निशाना बनाया

      लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चुनावी सुधार भाषण पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस नेताओं को ही घसीटा। विषय से भटकने, गोलमोल बातें करने और असंसदीय शब्दों के प्रयोग के कारण स्पष्ट है कि उनके पास चुनाव सुधार पर कोई जवाब नहीं था।

    • 11 Dec 2025 10:49 AM (IST)

      वंदे मातरम चर्चा में हंगामा, राज्यसभा में चुनाव सुधार पर नजर

      संसद के शीतकालीन सत्र में आज भी विपक्षी दलों की तरफ से हंगामे के आसार हैं। राज्यसभा में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर चर्चा के दौरान लंबे समय तक हंगामा जारी रहा। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि चर्चा समाप्त न होने के कारण नेता सदन जेपी नड्डा इसका जवाब देंगे। इसके बाद चुनाव सुधारों पर चर्चा शुरू होगी। विपक्ष ने भाजपा पर राष्ट्रीय गीत पर राजनीति करने का आरोप लगाया, जबकि ट्रेजरी बेंच ने कहा कि देश की आजादी में कांग्रेस और सशस्त्र क्रांतिकारियों दोनों का योगदान रहा।

New Delhi: संसद का शीतकालीन सत्र का आज 9वां दिन है। लोकसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी, जहां सांसद सवाल पूछेंगे। वहीं राज्यसभा में आज चुनाव सुधार पर चर्चा होगी। इससे पहले, सदन के नेता जेपी नड्डा ‘वंदे मातरम के 150 वर्ष’ पर हुई चर्चा का जवाब देंगे। डाइनामाइट न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में पढ़ें संसद की दोनों सदनों की कार्यवाही, महत्वपूर्ण प्रश्न, चर्चा और निर्णयों से जुड़ी सारी जानकारी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 11 December 2025, 10:46 AM IST