Site icon Hindi Dynamite News

अमृतसर और गुरदासपुर में NIA की छापेमारी, इमिग्रेशन से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों की जांच जारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार सुबह अमृतसर और गुरदासपुर के दो अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई इमिग्रेशन से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों को लेकर की जा रही है। आईये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
अमृतसर और गुरदासपुर में NIA की छापेमारी, इमिग्रेशन से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों की जांच जारी

New Delhi: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार सुबह पंजाब के अमृतसर और गुरदासपुर जिलों में दो ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ की जा रही जांच का हिस्सा मानी जा रही है, जो कथित तौर पर अवैध इमिग्रेशन गतिविधियों में शामिल हैं।

अमृतसर में विशाल शर्मा के घर पर छापा

अमृतसर के शास्त्री नगर इलाके में रहने वाले विशाल शर्मा के घर पर एनआईए की टीम ने सुबह-सुबह दबिश दी। जानकारी के अनुसार, विशाल रंजीत एवेन्यू क्षेत्र में इमिग्रेशन से जुड़ा काम करता है। सूत्रों के अनुसार, एनआईए को उसके कार्य से संबंधित कुछ संदिग्ध दस्तावेजों और गतिविधियों की जानकारी मिली थी। टीम ने उसके घर में रखे सभी दस्तावेजों की गहनता से जांच की।

गुरदासपुर में काका फौजी के घर जांच

वहीं दूसरी तरफ, गुरदासपुर के फतेहगढ़ चूड़ियां इलाके के चितौड़गढ़ गांव में सेवानिवृत्त फौजी काका फौजी उर्फ कश्मीर सिंह के घर पर एनआईए की टीम ने छापा मारा। यह छापेमारी भी सुबह के वक्त शुरू हुई और खबर लिखे जाने तक कई घंटे पहले से जांच जारी थी। टीम ने घर के किसी भी सदस्य को बाहर नहीं जाने दिया और दस्तावेजों की गहन छानबीन की।

स्थानीय पुलिस भी रही मौजूद

एनआईए की कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस बल मौके पर तैनात रहा और इलाके की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। पड़ोसियों और स्थानीय लोगों में इस छापेमारी को लेकर चर्चा का माहौल रहा, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने किसी को भी घर के पास नहीं जाने दिया।

इमिग्रेशन घोटालों पर NIA की नजर

सूत्रों के अनुसार, NIA इस साल की शुरुआत से ही उन लोगों और एजेंसियों पर नजर रखे हुए है जो अवैध तरीके से लोगों को विदेश भेजने में शामिल हैं। यह छापेमारी भी इसी के तहत मानी जा रही है। हालांकि, अभी तक न तो कोई आधिकारिक बयान आया है और न ही किसी गिरफ्तारी की पुष्टि हुई है।

आगे की कार्रवाई की प्रतीक्षा

एनआईए द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच जारी है और संभव है कि आने वाले दिनों में और छापेमारी या पूछताछ की कार्रवाई हो। फिलहाल अधिकारी पूरे मामले को लेकर गोपनीयता बनाए हुए हैं।

Exit mobile version