इंतजार हुआ खत्म: NEET PG 2025 का एडमिट कार्ड जारी, जानें पूरी डिटेल्स

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2025 का एडमिट कार्ड 31 जुलाई 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब अपने लॉगिन डिटेल्स की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 3 अगस्त को एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 31 July 2025, 10:11 AM IST
google-preferred

New Delhi: मेडिकल क्षेत्र में स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा NEET PG 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने 31 जुलाई 2025 को सुबह 10 बजे यह एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे अब natboard.edu.in या सीधे इस लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं:

  • सबसे पहले NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in या natboard.edu.in पर जाएं।
  • होमपेज पर "Admit Card for NEET PG 2025" लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखेगा।
  • इसे डाउनलोड करें और रंगीन प्रिंटआउट निकालें, ताकि डिटेल्स स्पष्ट रूप से दिखें।
  • परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है।

एडमिट कार्ड में क्या जानकारी होगी?

एडमिट कार्ड में परीक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध होती हैं, जिनमें उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर प्रमुख रूप से शामिल होते हैं। ये दोनों विवरण परीक्षा के दौरान पहचान की पुष्टि के लिए आवश्यक होते हैं और हर दस्तावेज़ में समान होने चाहिए। इन जानकारियों के आधार पर ही उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलता है, इसलिए इन्हें सावधानीपूर्वक जांचना बेहद जरूरी है।

परीक्षा की तारीख और समय

एडमिट कार्ड में रिपोर्टिंग टाइम और परीक्षा केंद्र में प्रवेश से संबंधित दिशानिर्देश स्पष्ट रूप से दिए गए हैं, जिन्हें उम्मीदवारों को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए। इसके अलावा, परीक्षा केंद्र का पूरा पता भी एडमिट कार्ड पर अंकित होता है ताकि उम्मीदवार समय पर और बिना किसी भ्रम के केंद्र पर पहुंच सकें। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार की फोटो और हस्ताक्षर भी मौजूद रहते हैं, जो पहचान के लिए अनिवार्य होते हैं। साथ ही, परीक्षा के दिन से जुड़ी महत्वपूर्ण गाइडलाइंस जैसे क्या लेकर जाना है, क्या नहीं, और परीक्षा कक्ष में आचरण से संबंधित निर्देश भी दिए गए होते हैं। यदि एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखाई दे, तो उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तुरंत नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) से संपर्क करें, ताकि समय रहते सुधार कराया जा सके।

परीक्षा से जुड़ी जानकारी

  • परीक्षा तिथि: 3 अगस्त 2025 (शनिवार)
  • समय: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
  • शिफ्ट: केवल एक
  • प्रश्नों की संख्या: 200 (मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन)
  • प्रत्येक प्रश्न में: चार विकल्प होंगे, जिनमें से एक सही उत्तर का चयन करना होगा

हेल्पलाइन नंबर

अगर किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने या परीक्षा से जुड़ी किसी जानकारी में दिक्कत हो रही है, तो वह NBEMS हेल्पलाइन +91-7996165333 (समय: सुबह 9:30 से शाम 6:00 बजे तक) पर संपर्क कर सकता है।

Location : 

No related posts found.