अमृतसर-सहरसा गरीब रथ में भीषण आग: AC बोगी में मचा हड़कंप, यात्रियों ने चलती ट्रेन पर ऐसे बचाई जान

अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में शनिवार सुबह सरहिंद स्टेशन के पास आग लगने से अफरातफरी मच गई। AC बोगी नंबर 19 में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिसके बाद यात्रियों ने चेन पुल कर ट्रेन रोकी। आग पर काबू पा लिया गया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 18 October 2025, 9:54 AM IST
google-preferred

Ludhiana: अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12204) में शनिवार की सुबह अचानक आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। यह हादसा पंजाब के लुधियाना जिले के सरहिंद स्टेशन के पास हुआ, जब ट्रेन पूरी रफ्तार से आगे बढ़ रही थी। बताया जा रहा है कि 19 नंबर AC बोगी में शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी, जिसने कुछ ही मिनटों में पूरे डिब्बे को अपनी चपेट में ले लिया।

सुबह सात बजे धुआं उठा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना सुबह करीब सात बजे की है। सरहिंद स्टेशन पार करने के कुछ ही मिनटों बाद यात्रियों ने 19 नंबर कोच से धुआं उठते देखा। एक यात्री ने तुरंत शोर मचाया और आपातकालीन चेन पुल कर ट्रेन को रोका। कुछ ही देर में आग की लपटें बोगी में फैल गईं। यात्री अपनी जान बचाने के लिए सामान छोड़कर कोच से नीचे उतरने लगे।

यात्रियों ने बताया कि बोगी के अंदर धुआं इतना भर गया कि सांस लेना मुश्किल हो गया था। कई लोग ट्रेन की खिड़कियों से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। इस अफरातफरी के दौरान कुछ यात्री घायल भी हुए, जिनमें से कुछ को मामूली चोटें आई हैं।

Bihar Election 2025: भाकपा माले ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, 20 सीटों पर आजमाएगी किस्मत

लोको पायलट ने तुरंत रोकी ट्रेन

ट्रेन के लोको पायलट ने स्थिति की गंभीरता देखते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाई और ट्रेन को बीच ट्रैक पर रोक दिया। इसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने यात्रियों को सुरक्षित दूरी पर ले जाकर राहत कार्य शुरू किया। गनीमत यह रही कि चालक दल की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।

बोगी नंबर 19 पूरी तरह जली

सूत्रों के मुताबिक, आग सबसे पहले 19 नंबर बोगी में लगी थी, लेकिन थोड़ी देर में आग ने पास की 18 नंबर बोगी को भी अपनी चपेट में ले लिया। राहत दल ने सबसे पहले आग लगी बोगी को बाकी ट्रेन से अलग किया ताकि लपटें और न फैलें। 19 नंबर बोगी पूरी तरह जल चुकी है, जबकि 18 नंबर कोच के आधे हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है।

रेलवे और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही रेलवे, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। यात्रियों को नजदीकी बोगियों से सुरक्षित निकाल लिया गया और ट्रेन के शेष हिस्से को जांच के बाद आगे रवाना किया गया।

New Delhi: निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत के कर्मियों में जमकर मारपीट, वीडियो से मचा हड़कंप

आग पर नियंत्रण पा लिया गया

रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया, “शनिवार सुबह 7:30 बजे अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस की एक बोगी में सरहिंद स्टेशन के पास आग लगने की सूचना मिली। तुरंत सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किसी भी यात्री की मौत या गंभीर चोट की सूचना नहीं है। आग पर नियंत्रण पा लिया गया है और ट्रेन शीघ्र ही आगे रवाना होगी।”

यात्री ने बताया आंखों-देखा हाल

ट्रेन की 18 नंबर बोगी में सफर कर रहे लुधियाना निवासी मुकेश गौतम ने बताया, “जब ट्रेन सरहिंद पार कर रही थी, तभी 19 नंबर कोच से धुआं उठने लगा। लोग भागते हुए हमारे कोच में आए और बोले कि आग लग गई है। हमने तुरंत चेन खींची और नीचे कूदकर जान बचाई। धुआं बहुत घना था, कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।”

विद्युत प्रणाली की होगी समीक्षा

रेलवे प्रशासन ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। प्राथमिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि AC बोगियों की विद्युत प्रणाली और सुरक्षा उपकरणों की विस्तृत जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 18 October 2025, 9:54 AM IST

Related News

No related posts found.