Site icon Hindi Dynamite News

मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला: रनवे पर फिसला एअर इंडिया का विमान, फटे तीनों टायर

मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब कोच्चि से आ रहा एअर इंडिया का विमान लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया। भारी बारिश की वजह से हुए इस हादसे में विमान के तीनों टायर फट गए। राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला: रनवे पर फिसला एअर इंडिया का विमान, फटे तीनों टायर

Mumbai News: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब कोच्चि से आने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट AI2744 रनवे पर लैंडिंग के दौरान फिसल गई। यह घटना उस समय हुई जब मुंबई में मूसलधार बारिश हो रही थी और रनवे पूरी तरह भीग चुका था। लैंडिंग करते समय विमान फिसल गया और उसके तीनों टायर फट गए, जिससे क्षणभर के लिए हड़कंप मच गया। हालांकि, पायलट की सूझबूझ और त्वरित प्रतिक्रिया के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

सभी यात्री सुरक्षित

विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने जानकारी दी है कि किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है और सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। हादसे के बाद यात्रियों को टर्मिनल तक विशेष बसों के माध्यम से पहुंचाया गया।

क्या हुआ हादसे के वक्त?

जब विमान मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था, तब भारी बारिश की वजह से रनवे पर फिसलन थी। इस दौरान फ्लाइट AI2744 का लैंडिंग गियर संतुलन नहीं बना पाया और रनवे पर विमान थोड़ा स्लाइड कर गया। इस झटके से विमान के तीनों मुख्य टायर फट गए। स्थिति गंभीर हो सकती थी, लेकिन विमान तेजी से नहीं चल रहा था और पायलट ने संयम से काम लिया।

यात्रियों और क्रू को पहुंचाया गया गेट तक

घटना के तुरंत बाद विमान को एयरपोर्ट टैक्सी-वे के जरिए सुरक्षित गेट तक लाया गया। यात्रियों को एयरपोर्ट बस के माध्यम से टर्मिनल तक पहुंचाया गया। किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है और यात्रियों ने एयरलाइन स्टाफ की त्वरित प्रतिक्रिया के लिए राहत की सांस ली।

एअर इंडिया का आधिकारिक बयान

एअर इंडिया ने इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा फ्लाइट AI2744 की सुरक्षित लैंडिंग के बाद भारी बारिश के कारण रनवे पर स्लिप होने की स्थिति बनी। सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स पूरी तरह सुरक्षित हैं। विमान को अस्थायी रूप से ग्राउंड कर जांच शुरू कर दी गई है। सभी सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है।

Exit mobile version