UP SIR List में नहीं है नाम? जानिए ऑनलाइन चेक करने और डिटेल्स सुधारने का पूरा तरीका

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) द्वारा पिछले सप्ताह जारी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उत्तर प्रदेश से 2.89 करोड़ से अधिक मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। चुनाव अधिकारियों के मुताबिक हटाए गए नामों में 46.23 लाख मृत मतदाता, 2.17 करोड़ स्थानांतरित मतदाता और 25.47 लाख ऐसे वोटर्स शामिल हैं, जो एक से अधिक स्थानों पर रजिस्टर्ड पाए गए।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 15 January 2026, 11:35 AM IST

New Delhi: इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) द्वारा पिछले सप्ताह जारी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उत्तर प्रदेश से 2.89 करोड़ से अधिक मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। चुनाव अधिकारियों के मुताबिक हटाए गए नामों में 46.23 लाख मृत मतदाता, 2.17 करोड़ स्थानांतरित मतदाता और 25.47 लाख ऐसे वोटर्स शामिल हैं, जो एक से अधिक स्थानों पर रजिस्टर्ड पाए गए।

चुनाव आयोग ने साफ किया है कि यह प्रक्रिया वोटर लिस्ट को अधिक सटीक, पारदर्शी और फर्जी नामों से मुक्त करने के उद्देश्य से की गई है। अंतिम वोटर लिस्ट 6 मार्च 2026 को प्रकाशित की जाएगी।

SIR प्रक्रिया कैसे हुई?

27 अक्टूबर 2025 को उत्तर प्रदेश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया की शुरुआत हुई थी, उस समय राज्य में कुल 15.44 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता दर्ज थे। इस अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) ने घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया और आवश्यक फॉर्म वितरित किए। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार कुल 12.55 करोड़ फॉर्म, यानी लगभग 81 प्रतिशत, वापस प्राप्त हुए, जबकि 18.7 प्रतिशत फॉर्म वापस नहीं मिले। आयोग के मुताबिक जिन मतदाताओं के फॉर्म जमा नहीं हो पाए, उनके नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटा दिए गए, जिसके चलते कुल 2.89 करोड़ मतदाताओं के नामों की कटौती की गई।

UP Gold Rate Today: सोना ₹1.44 लाख के पार पहुंचते ही यूपी के बाजारों में खलबली, चांदी की छलांग ने बढ़ाई बेचैनी

UP SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?

UP SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए मतदाता इलेक्शन कमीशन के वोटर सर्विस पोर्टल या सीधे इलेक्टोरल सर्च पेज पर जा सकते हैं। यहां “Draft Electoral Roll SIR-2026” सेक्शन में EPIC (वोटर आईडी) नंबर डालकर, कैप्चा भरने के बाद सर्च करना होगा। अगर नाम ड्राफ्ट लिस्ट में मौजूद है, तो संबंधित निर्वाचन क्षेत्र और पोलिंग स्टेशन की पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी। इसके अलावा मतदाता इलेक्टोरल डिटेल्स के जरिए भी खोज कर सकते हैं, जिसमें राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र, पोलिंग स्टेशन और अपना नाम दर्ज कर सर्च करने का विकल्प उपलब्ध है।

ऑफलाइन और मोबाइल ऐप का विकल्प

मतदाता अपने BLO या लोकल पोलिंग स्टेशन पर जाकर फिजिकल ड्राफ्ट लिस्ट देख सकते हैं। इसके अलावा ECINET Voter Helpline App के जरिए EPIC नंबर या QR/बारकोड से भी नाम चेक किया जा सकता है।

अगर नाम लिस्ट में नहीं है तो क्या करें?

अगर किसी मतदाता का नाम UP SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है, तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है। नया नाम जुड़वाने के लिए Form-6 भरकर आवेदन किया जा सकता है, जबकि नाम, उम्र या पते में किसी भी तरह के सुधार के लिए Form-8 का उपयोग किया जाता है। यह आवेदन इलेक्शन कमीशन के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन या फिर अपने क्षेत्र के BLO/ERO के पास ऑफलाइन भी जमा किए जा सकते हैं। आवेदन जमा करने के बाद मिले रेफरेंस नंबर की मदद से उसकी स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकता है।

महाराजगंज में यूट्यूबर के घर पहुंची लड़की, यूट्यूबर ने शादी से किया मना, मचा हाई वोल्टेज ड्रामा

इस प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखों की बात करें तो चुनाव आयोग ने दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की अवधि 6 जनवरी से 6 फरवरी तक तय की है। इसी दौरान और इसके बाद 6 जनवरी से 27 फरवरी तक आपत्तियों का सत्यापन और निपटारा किया जाएगा। सभी दावों और सुधारों के निपटारे के बाद अंतिम वोटर लिस्ट 6 मार्च को प्रकाशित की जाएगी, इसलिए आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे तय समयसीमा के भीतर आवश्यक कार्रवाई अवश्य कर लें।चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि 6 फरवरी से पहले आवश्यक फॉर्म जमा कर यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम अंतिम वोटर लिस्ट में शामिल रहे।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 15 January 2026, 11:35 AM IST