Site icon Hindi Dynamite News

Indore Bus Fire: इंदौर से पुणे जा रही बस बनी आग का गोला, 8 यात्री घायल

इंदौर से रविवार शाम पुणे के लिए निकली स्लीपर बस में बायपास पर एक कंटेनर की टक्कर के बाद आग लग गई। हादसा महू बायपास के बाद हुआ। टक्कर से आठ यात्रियों को चोटें आईं।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Indore Bus Fire: इंदौर से पुणे जा रही बस बनी आग का गोला, 8 यात्री घायल

Indore: इंदौर से पुणे जा रही एक निजी स्लीपर बस रविवार रात एक कंटेनर से टकरा गई, जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई जिससे बस के ड्राइवर समेत आठ यात्री घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक हादसा महू बायपास के पास हुआ।

Haridwar: रात को घर में घुसा विशालकाय मगरमच्छ, गांव में मचा हड़कंप

इस दुर्घटना में बस के ड्राइवर समेत आठ यात्री घायल हो गए, जिनमें एक महिला भी शामिल है। गनीमत रही कि आग पूरी बस में फैलने से पहले ही 40 से ज्यादा यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए। हादसे के कारण हाईवे पर ट्रैफिक भी कुछ समय के लिए बाधित हो गया।

जानकारी के अनुसार रविवार शाम को इंदौर से एक निजी ट्रैवल्स की स्लीपर बस पुणे के लिए रवाना हुई थी। रात को महू बायपास के आगे एक कंटेनर से बस की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वहीं से आग लग गई। कुछ ही पलों में धुआं फैल गया और बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई।

Ballia: सांप के डंसने से दादी-पोते की मौत, गांव में मचा कोहराम

यात्रियों ने जैसे ही धुआं देखा, वे सीटों से उठकर बाहर की ओर भागे। जब तक आग ने बस को पूरी तरह अपनी चपेट में लिया, ज़्यादातर यात्री बाहर निकल चुके थे। हालांकि, यात्रियों का सामान बस में ही रह गया और जलकर राख हो गया।

आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को तुरंत दी गई, लेकिन दमकल को मौके पर पहुंचने में करीब आधा घंटा लग गया। तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। मौके पर महू और पीथमपुर पुलिस भी पहुंच गई और राहत कार्य में जुट गई।

देहरादून डीएम ने दिलाया बुजुर्ग दम्पति को इंसाफ, कलयुगी बेटे से छीनी गई सम्पत्ति वापस

चूंकि टक्कर बस के सामने से हुई थी, इसलिए ड्राइवर सीट पर ही फंस गया था। यात्रियों ने दरवाज़ा तोड़कर बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला। घायल ड्राइवर और अन्य यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

 

 

Exit mobile version