दिल्ली में ग्रैप-4 का असर: गाड़ियों का पिछले तीन दिनों में 12 हजार चालान, एक लाख पीयूसी

दिल्ली में खराब हवा के बीच सरकार ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर सख्त कार्रवाई तेज कर दी है। तीन दिनों में एक लाख से ज्यादा पीयूसी, 12 हजार से अधिक चालान और बॉर्डर पर कड़ी निगरानी से साफ है कि नियमों को अब गंभीरता से लागू किया जा रहा है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 21 December 2025, 12:21 PM IST

New Delhi: हवा का मिजाज अभी भी लोगों की सांसों पर भारी पड़ रहा है। राजधानी का प्रदूषण स्तर खराब श्रेणी में बना हुआ है। सरकार इसे हल्के में लेने के मूड में नहीं दिख रही। सड़कों से लेकर पेट्रोल पंपों तक, हर जगह सख्ती नजर आ रही है। गाड़ियों से फैलने वाले प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए बीते कुछ दिनों में ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई है। दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ताजा अपडेट जारी किया है।

प्रदूषण पर सरकार की सख्ती

दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने कहा कि गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है। उसी का नतीजा है कि दिल्ली में बीते तीन दिनों में एक लाख से ज्यादा वाहन मालिकों ने प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र यानी पीयूसी बनवाया है। नियम तोड़ने वाली 12 हजार से ज्यादा गाड़ियों का चालान किया गया है।

दिल्ली के प्रदूषण ने तोड़ा 8 साल का रिकॉर्ड, सांस लेना हुआ मुश्किल

प्रदूषण में 20-25 फीसदी जिम्मेदारी गाड़ियों की

पंकज सिंह ने कहा कि प्रदूषण में 20-25 फीसदी भागीदारी गाड़ियों की होती हैं। यही वजह है कि ग्रैप-4 के तहत दिल्ली में वाहनों को लेकर कई पाबंदियां लागू की गई हैं। इन्हें सख्ती से जमीन पर उतारा जा रहा है। सरकार का फोकस है कि नियम सिर्फ कागजों में न रहें, बल्कि सड़कों पर भी दिखें।

चालान और बॉर्डर पर सख्त निगरानी

परिवहन मंत्री ने बताया कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की एनफोर्समेंट टीम और पेट्रोल पंपों पर लगे ANPR कैमरा बेस्ड डिजिटल सिस्टम की मदद से 12,200 से ज्यादा चालान काटे गए हैं। इसके अलावा नियमों का उल्लंघन कर दिल्ली में घुस रही करीब 1,492 गाड़ियों को राजधानी की सीमा से बाहर वापस भेजा गया है।

AIIMS नई दिल्ली के RDA प्रेसिडेंट ने हासिल की ऑल इंडिया 2nd रैंक, चिकित्सा जगत में रौशन किया नाम

पेट्रोल पंपों पर 24 घंटे नजर

नियमों को प्रभावी बनाने के लिए फ्यूल स्टेशनों पर 24 घंटे पीयूसी इंस्पेक्शन सिस्टम लागू किया गया है। डिजिटल मॉनिटरिंग के तहत जांच और वेरिफिकेशन के लिए डीटीसी के दो कर्मचारी दिल्ली पुलिस के साथ पेट्रोल पंपों पर तैनात हैं। जिससे कोई भी गाड़ी बिना जांच के ईंधन न भरवा सके।

तीन दिन में रिकॉर्ड पीयूसी

दिल्ली में तीन दिनों के भीतर एक लाख से ज्यादा पीयूसी जारी होना अपने आप में रिकॉर्ड है। 19 दिसंबर को अकेले 47,600 पीयूसी बने। शनिवार को भी 15 हजार से अधिक पीयूसी जारी किए गए। राजधानी के 15 बड़े एंट्री पॉइंट्स पर स्पेशल एनफोर्समेंट टीमें तैनात हैं। जहां बीएस-6 कैटेगरी से नीचे की गाड़ियों को वापस लौटाया जा रहा है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 21 December 2025, 12:21 PM IST