Site icon Hindi Dynamite News

पंजाब में बाढ़ का कहर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन करेंगे प्रभावित इलाकों का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब के बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे। वह सबसे पहले गुरदासपुर जा सकते हैं, जहां रावी नदी के कारण भारी तबाही हुई है। इसके बाद अमृतसर और तरनतारन जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने की संभावना है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
पंजाब में बाढ़ का कहर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन करेंगे प्रभावित इलाकों का दौरा

New Delhi: पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ ने राज्य के कई जिलों में भारी तबाही मचाई है। इस संकट की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री सबसे पहले गुरदासपुर पहुंच सकते हैं, जहां रावी नदी से छोड़े गए पानी ने कई गांवों को डूबो दिया है और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

इन जिलों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

इसके अलावा पीएम मोदी अमृतसर और तरनतारन जिलों का भी हवाई सर्वेक्षण कर सकते हैं। हालांकि पंजाब सरकार को अभी प्रधानमंत्री के दौरे का पूरा कार्यक्रम नहीं मिला है, लेकिन यह जानकारी जरूर दी गई है कि प्रधानमंत्री 9 सितंबर को दोपहर बाद पंजाब आएंगे और बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे।

पंजाब में बाढ़ का कहर

राज्य के मुख्य सचिव केएपी सिन्हा ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक-दो दिनों में प्रधानमंत्री के दौरे की विस्तृत जानकारी मिल जाएगी और उसी के आधार पर राज्य सरकार आवश्यक तैयारियां करेगी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली और पंजाब में यमुना नदी की तबाही, पीएम मोदी करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

बाढ़ से ग्रसित कई जिले

पंजाब में 16 अगस्त के बाद से भारी बारिश और रावी नदी, ब्यास और सतलुज नदी में पानी छोड़ने के कारण पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, फिरोजपुर और फाजिल्का जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। राज्य के सभी 23 जिलों में बाढ़ के कारण हालात बेहद खराब हैं। करीब 1900 गांवों में पानी घुस चुका है और 3.84 लाख लोग बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। सेना और एनडीआरएफ की टीमें लगातार राहत कार्यों में जुटी हुई है। अब तक 20,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

बाढ़ ने पंजाब की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है और डेढ़ लाख हेक्टेयर कृषि भूमि बर्बाद हो चुकी है। सबसे बुरी स्थिति फाजिल्का जिले की है, जहां एनडीआरएफ के जवान दिन-रात बाढ़ में फंसे हुए लोगों को बचाने में लगे हैं। बाढ़ के कारण पुल, सड़कें और अन्य बुनियादी ढांचा भी तबाह हो चुका है।

कृषि मंत्री ने भी किया था दौरा

दो दिन पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पंजाब का दौरा किया था और उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लेकर राहत कार्यों की समीक्षा की थी। राज्य सरकार केंद्र से आर्थिक सहायता की मांग कर चुकी है और प्रधानमंत्री के दौरे को इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Exit mobile version