Site icon Hindi Dynamite News

हिमाचल प्रदेश में आफ़त की बारिश: कई ज़िलों में रेड अलर्ट जारी, जनजीवन प्रभावित

देश के कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के कई ज़िलों के लिए रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के चलते कई स्थानों पर भूस्खलन, जलजमाव और यातायात बाधित होने की खबरें हैं।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
हिमाचल प्रदेश में आफ़त की बारिश: कई ज़िलों में रेड अलर्ट जारी, जनजीवन प्रभावित

Shimla: उत्तर भारत के पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश ने चिंता बढ़ा दी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के चंबा, कांगड़ा और मंडी ज़िलों में रेड अलर्ट जारी करते हुए आगामी दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 28 अगस्त के लिए चंबा, लाहौल-स्पीति, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में येलो अलर्ट, वहीं 29 अगस्त को शिमला और मंडी में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

कहां-कहां कैसा अलर्ट

• 27-28 अगस्त: चंबा, मंडी और कांगड़ा- रेड अलर्ट
• 28 अगस्त: लाहौल-स्पीति, कुल्लू- येलो अलर्ट
• 29 अगस्त: शिमला और मंडी- येलो से ऑरेंज अलर्ट
• 30-31 अगस्त: मंडी, सोलन, शिमला- ऑरेंज अलर्ट

जम्मू-कश्मीर में बारिश और भूस्खलन का कहर: यात्रा और जनजीवन हुआ ठप, अबतक 34 श्रद्धालुओं की मौत

भूस्खलन और जलस्तर बढ़ने से हाई अलर्ट पर प्रशासन

भारी बारिश के कारण राज्य में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। खासकर मंडी, शिमला और चंबा ज़िले में सड़कों के अवरुद्ध होने की घटनाएं बढ़ी हैं। राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी संवेदनशील इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। पर्यटकों को पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा न करने की सलाह दी गई है, वहीं स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है।

मंडी और कुल्लू में थोड़ी राहत

27 अगस्त को मंडी और कुल्लू में बारिश से थोड़ी राहत मिली, लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि यह अस्थायी है। आने वाले दिनों में फिर से भारी बारिश का दौर लौट सकता है। अधिकारियों ने सभी ज़िला प्रशासन को सतर्क रहने और आपदा प्रबंधन दलों को तैयार रखने का निर्देश दिया है।

कर्नाटक में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

देश के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में भी मानसून का असर तेज़ी से बढ़ रहा है। बेंगलुरु, जो टेक्नोलॉजी हब के रूप में जाना जाता है, वहां 27 अगस्त को दिन भर बारिश होती रही। सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक 4.3 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे शहर के कई चौराहों पर ट्रैफिक जाम देखने को मिला।

देश में बाढ़ और बारिश का कहर: इन 10 से ज्यादा राज्य में कहर, कहीं मौत का तांडव तो कहीं तबाही

कर्नाटक के किन जिलों में असर

• तटीय क्षेत्र: दक्षिण कन्नड़, उडुपी, उत्तर कन्नड़- ऑरेंज अलर्ट
• अन्य प्रभावित जिले: बेलगावी, बीदर, यादगीर, चिकमगलुरु, कोडागु, शिवमोग्गा, विजयपुरा, तुमकुरु, मैसूरु- हल्की से मध्यम बारिश

कर्नाटक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

IMD ने जानकारी दी है कि 30 अगस्त तक कर्नाटक के तटीय, मलनाड, उत्तरी और दक्षिणी आंतरिक क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए 29 अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ‘ऑरेंज अलर्ट’ का मतलब है कि दैनिक वर्षा 115.6 मिमी से 204.4 मिमी के बीच हो सकती है। इसका उद्देश्य प्रशासन को पूर्व सतर्कता बरतने और आम जनता को सावधानी रखने के लिए प्रेरित करना है।

भारी बारिश के कारण जनजीवन पर प्रभाव

सड़कों पर जलभराव

बेंगलुरु में कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में ट्रैफिक लंबे समय तक ठप रहा।

घरों में पानी घुसा

तटीय क्षेत्रों में कुछ नीचले इलाकों में बारिश का पानी घरों में घुस गया। प्रशासन ने इन क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू किया है।

स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी

कुछ जिलों में बारिश की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने स्कूल और कॉलेजों में छुट्टियों की घोषणा की है।

IMD की सलाह और चेतावनी

• नदी और नालों के पास न जाएं
• अनावश्यक यात्रा से बचें
• स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें
• भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहें

Exit mobile version