दिल्ली वालों के लिए बड़ी खबर: गाड़ी का पॉल्यूशन खत्म हुआ तो बंद होगा फ्यूल, जानें क्या है ये नया प्लान

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के बीच, रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार ने एक सख्त फैसला लिया है: जिन गाड़ियों के पास वैलिड PUC (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट नहीं होगा, उन्हें पेट्रोल या डीज़ल नहीं दिया जाएगा। GRAP-4 के तहत कई गतिविधियां अभी भी बैन हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 17 December 2025, 7:57 AM IST

New Delhi: दिल्ली में लगातार बढ़ते एयर पॉल्यूशन को देखते हुए रेखा गुप्ता सरकार ने एक और सख्त कदम उठाया है। अब राजधानी में जिन गाड़ियों के पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) एक्सपायर हो गए हैं या जिनके पास वैलिड PUC नहीं है, उन्हें पेट्रोल या डीज़ल नहीं दिया जाएगा। इस फैसले का ऐलान दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने किया।

यह फैसला क्यों लिया गया?

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली की हवा की क्वालिटी खतरनाक लेवल पर बनी हुई है। इसलिए, पॉल्यूशन फैलाने वाली गाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई ज़रूरी हो गई थी। उन्होंने बताया कि बिना वैलिड PUC वाली गाड़ियों को फ्यूल नहीं दिया जाएगा, और उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

इसके अलावा, दिल्ली के बाहर से आने वाली उन गाड़ियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी जो BS-6 एमिशन स्टैंडर्ड को पूरा नहीं करती हैं। ऐसी गाड़ियों को राजधानी में घुसने पर ज़ब्त किया जा सकता है।

Delhi AQI: GRAP-3 हटते ही बड़ा बदलाव, जानें ऑफिस और स्कूलों की नई गाइडलाइन

GRAP-4 के तहत क्या बैन है?

दिल्ली में लगातार गंभीर लेवल के पॉल्यूशन के कारण GRAP-4 (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) लागू किया गया है। इस प्लान के तहत:

  • सभी कंस्ट्रक्शन और तोड़फोड़ की एक्टिविटीज़ पर बैन है।
  • रेत और दूसरे कंस्ट्रक्शन मटीरियल के ट्रांसपोर्टेशन पर रोक है।
  • डीज़ल जेनरेटर का इस्तेमाल पूरी तरह से बैन है।
  • भारी गाड़ियों की आवाजाही पर सख्त पाबंदियां हैं।
  • सरकार का कहना है कि इन कदमों का मकसद पॉल्यूशन को तुरंत कंट्रोल करना है।

दिल्ली की हवा कितनी खराब है?

दिवाली के बाद से दिल्ली की हवा की क्वालिटी लगातार खराब हो रही है। 14 दिसंबर को राजधानी में औसत AQI 400 के पार चला गया था। कई इलाकों में AQI 500 से 600 के बीच रिकॉर्ड किया गया, जो 'गंभीर' कैटेगरी में आता है।

Delhi AQI: दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण का बढ़ता संकट, क्या है इसका कारण और भविष्य की चुनौतियां?

इस स्थिति को लेकर लोगों में भी काफी गुस्सा है। लोगों का कहना है कि सरकार समय पर पॉल्यूशन के मुद्दे पर ठोस कदम उठाने में नाकाम रही है।

सरकार ने साफ किया है कि आने वाले दिनों में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 17 December 2025, 7:57 AM IST