दिल्ली में बम धमाके की आशंका ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर ला दिया है। तीस हज़ारी और साकेत कोर्ट परिसर में BDS टीमों द्वारा गहन जांच की जा रही है। वहीं, CRPF के दो स्कूलों को मिली धमकी ने हालात को और गंभीर बना दिया है। प्रशासन हर इनपुट की जांच कर रहा है।

दिल्ली के कोर्ट और स्कूलों में बम की धमकी
New Delhi: दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों ने मंगलवार को हाई अलर्ट जारी कर दिया है। तीस हज़ारी, साकेत, रोहिणी, पटियाला हाउस और द्वारका कोर्ट परिसर में बम की आशंका के बाद भारी सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। दोनों कोर्ट में अचानक मिली धमकी भरी सूचनाओं ने प्रशासन को तुरंत हरकत में ला दिया है। वहीं बम डिटेक्शन एंड डिस्पोज़ल स्क्वॉड (BDS) की टीमों ने कोर्ट परिसरों की गहन तलाशी ली और सभी एंट्री पॉइंट्स पर कड़ी निगरानी बढ़ा दी गई है।
दरअसल, लाल किले के पास हाल ही में हुए कार ब्लास्ट की जांच के बीच राजधानी में दो स्कूलों और तीन कोर्ट को बम धमकी मिलने की खबर ने सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी। धमकी जैश-ए-मोहम्मद की ओर से भेजे गए ईमेल के जरिए दी गई थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट और लक्षित स्कूलों में बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वायड तैनात किए।
हरदोई के अविनाश हत्याकांड में 15 साल बाद इंसाफ, जानें खोपड़ी और हड्डियों से कैसे हुआ था खुलासा?
पटियाला हाउस कोर्ट में एनआईए आरोपी जसीर बिलाल उर्फ दानिश की पेशी से पहले सुरक्षा बढ़ाई गई थी। इसी दौरान कोर्ट को बम धमकी वाला ईमेल मिला। वहीं, दिल्ली के प्रशांत विहार और द्वारका स्थित दो स्कूलों को भी ईमेल के जरिए धमकी दी गई। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने स्कूलों का गहन निरीक्षण किया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
तीस हजारी, साकेत, पटियाला हाउस और रोहिणी कोर्ट परिसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। शुरुआती जांच में धमकी फर्जी पाई गई। पुलिस और NIA ने जनता से संयम रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया है। फिलहाल सभी कोर्ट और स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था पहले जैसी सतर्क बनी हुई है।
इसके साथ ही, सीआरपीएफ द्वारा संचालित दो स्कूलों को अनजान स्रोतों से धमकी मिलने की सूचना ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंताओं को और बढ़ा दिया। Delhi Police, Special Cell, और CISF सहित कई एजेंसियां इन धमकियों को आपस में जोड़कर जांच कर रही हैं, ताकि किसी भी संभावित हमले की संभावना को समय रहते रोका जा सके।
अधिकारियों के अनुसार, हाल ही में राजधानी में हुई संदिग्ध गतिविधियां और धमाकों से जुड़ी घटनाओं के बाद यह सतर्कता बेहद आवश्यक है। सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों की उपस्थिति और गश्त बढ़ा दी गई है। फिलहाल, जांच एजेंसियां इसे गंभीर खतरे के रूप में लेकर हर एंगल से जांच कर रही हैं।