Delhi Blast: क्या मर गया डॉक्टर उमर? सड़क किनारे पड़ा मिला आतंकी का हाथ, पढ़ें इसकी क्राइम कुंडली!

दिल्ली लाल किला मेट्रो स्टेशन पर कार ब्लास्ट में 9 की मौत, 20 घायल। जांच में फरीदाबाद मॉड्यूल और डॉक्टर उमर उ नबी का संबंध सामने आया। CCTV फुटेज, फोरेंसिक सबूत और परिवार के DNA से हमलावर की पहचान की कोशिश।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 11 November 2025, 11:56 AM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए कार ब्लास्ट ने राजधानी और पूरे देश में खौफ पैदा कर दिया। ब्लास्ट में नौ लोग मारे गए और 20 से अधिक घायल हुए। यह धमाका धीमी गति से चल रही हुंडई i20 कार में हुआ, जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक लदा था। प्रारंभिक जांच के अनुसार कार को ड्राइवर ने ही ट्रिगर किया। विस्फोट इतना भयानक था कि कार के परखचे उड़ गए और आसपास मौजूद लोगों तथा वाहनों को गंभीर नुकसान पहुंचा।

Delhi Red Fort Explosion

लाल किले पर हुआ ब्लास्ट

घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है। पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। CCTV फुटेज और फोरेंसिक सबूतों की समीक्षा के बाद संदिग्ध हमलावर की पहचान फरीदाबाद के डॉक्टर उमर उ नबी के रूप में हुई है। ब्लास्ट स्थल से एक कटा हुआ हाथ बरामद हुआ, जो उमर का होने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए कश्मीर में परिवार के डीएनए सैंपल लिए जा रहे हैं।

Delhi Blast Updates: दिल्ली ब्लास्ट पर अमित शाह, अखिलेश यादव, राहुल गांधी समेत कई नेताओं के बयान आये सामने, जानिये किसने क्या कहा

उमर उ नबी की पृष्ठभूमि

जांच में पता चला है कि उमर उ नबी पुलवामा, जम्मू-कश्मीर का मूल निवासी है। 24 फरवरी 1989 को जन्मे उमर के पिता गुलाम नबी भट एक सरकारी शिक्षक थे। परिवार में उनकी मां शमीमा बानो कोयिल, दो भाई और एक बड़ी बहन हैं। उमर ने श्रीनगर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से एमडी मेडिसिन की डिग्री ली और जीएमसी अनंतनाग में सीनियर रेजिडेंट के रूप में काम किया। वर्तमान में वह फरीदाबाद के अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर थे।

CCTV और फोरेंसिक खुलासे

CCTV फुटेज में एक नीले शर्ट वाला व्यक्ति कार के पास देखा गया, जिसे उमर माना जा रहा है। फोरेंसिक टीम ने ब्लास्ट साइट से मिले कटे हुए हाथ को कार ड्राइवर का बताया है। कश्मीर में परिवार के डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

Delhi Blast Case Live: दिल्ली ब्लास्ट केस अब तक क्या-क्या हुआ, जानिए पल-पल की अपडेट

फरीदाबाद मॉड्यूल और आतंकी नेटवर्क

जांच से पता चला है कि उमर फरीदाबाद मॉड्यूल का हिस्सा था। इस नेटवर्क में अन्य डॉक्टर भी शामिल थे, जो मेडिकल प्रोफेशन की आड़ में रेडिकलाइज्ड थे। टेलीग्राम चैनलों के जरिए नेटवर्क ने विस्फोटक जुटाने और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का काम किया। डॉक्टर अदील का नाम भी इस मॉड्यूल में प्रमुखता से सामने आया है। हाल ही में फरीदाबाद पुलिस ने इस मॉड्यूल पर छापेमारी की थी, जिसके बाद उमर फरार हो गया।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 11 November 2025, 11:56 AM IST