Delhi Blast: अमित शाह के घर हाईलेवल सुरक्षा बैठक, एनएसए और आईबी चीफ सक्रिय

दिल्ली में हुए कार धमाके के बाद केंद्र सरकार की सुरक्षा एजेंसियों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर गुरुवार देर शाम एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के प्रमुख, गृह सचिव और अन्य वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 13 November 2025, 9:06 PM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली में हुए कार धमाके के बाद केंद्र सरकार की सुरक्षा एजेंसियों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर गुरुवार देर शाम एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के प्रमुख, गृह सचिव और अन्य वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पूरी दुनिया ने स्वीकार की है। शाह ने स्पष्ट किया कि इस लड़ाई में प्रधानमंत्री मोदी विश्व स्तर पर सबसे आगे रहे हैं।

UP News: रायबरेली में 318 जोड़ों का विवाह सकुशल संपन्न, जानें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस कायरतापूर्ण कार धमाके को अंजाम दिया है और जो इसके पीछे हैं, उन्हें कानून के सामने लाकर सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय पूरी तरह इस प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं।

दोषियों को सख्त सजा का संदेश

अमित शाह ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आतंकवाद के किसी भी दोषी को बख्शा न जाए। उनके अनुसार, इस तरह की कार्रवाई दुनिया को यह संदेश देगी कि भारत में कोई भी भविष्य में इस तरह के हमले करने की हिम्मत नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं और ऐसे मामलों में तेजी से कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

मोती भाई काका को अमित शाह ने किया याद

बैठक में शाह ने माणसा के सभी नागरिकों के लिए मोती भाई काका को आदर्श बताते हुए कहा कि उनका जीवन महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर आधारित, प्रामाणिक और पारदर्शी रहा। शाह ने बताया कि मोती भाई ने गुजरात के पशुपालकों, किसानों और गांवों के लिए समृद्धि के द्वार खोले। उन्होंने कहा कि आज अमूल पूरी दुनिया में सहकारिता का नंबर एक ब्रांड बन चुका है, जिसका आधार उस समय के महानुभावों द्वारा रखी गई नींव है।

Delhi News: दोषियों को ऐसी सजा कि कोई दोबारा हमले की सोच भी न सके… अमित शाह की सख्त चेतावनी

दिल्ली कार धमाके के बाद केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उठाए गए कदम यह दर्शाते हैं कि भारत सरकार इस तरह की आतंकवादी घटनाओं के प्रति पूरी तरह सजग है। दोषियों को सजा दिलाने और भविष्य में ऐसे हमलों की रोकथाम के लिए सुरक्षा उपायों को और अधिक सख्ती से लागू किया जाएगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 13 November 2025, 9:06 PM IST