Site icon Hindi Dynamite News

ED की बड़ी कार्रवाई: कांग्रेस नेता केसी वीरेंद्र के घर छापेमारी, 12 करोड़ कैश और 6 करोड़ की ज्वेलरी जब्त

कर्नाटक के कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र के घर से ईडी ने बड़ी मात्रा में नकद और ज्वेलरी जब्त की। ये छापेमारी गैरकानूनी सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग केस में की गई है।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
ED की बड़ी कार्रवाई: कांग्रेस नेता केसी वीरेंद्र के घर छापेमारी, 12 करोड़ कैश और 6 करोड़ की ज्वेलरी जब्त

New Delhi: कर्नाटक से बड़ी खबर सामने आई है, जहां कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज यानी 23 अगस्त को छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान लगभग 12 करोड़ रुपए नकद और 6 करोड़ रुपए की ज्वेलरी जब्त की गई। ईडी ने केसी वीरेंद्र और उनके भाई के कई ठिकानों पर रेड मारी, जो एक गैरकानूनी सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच का हिस्सा है।

मनी लॉन्ड्रिंग केस में जब्त करोड़ों की संपत्ति

चित्रगुप्ता विधानसभा से विधायक केसी वीरेंद्र पर किंग 567, पप्पी के003 और रत्ना गेमिंग जैसी ऑनलाइन सट्टेबाजी साइटों के संचालन का आरोप है। साथ ही उनके भाई पर भी दुबई से डायमंड साफ्टेक, TRS टेक्नोलॉजी और प्राइम9 टेक्नोलॉजी नामक संस्थाओं के संचालन के आरोप लगाए गए हैं। ईडी की इस जांच के तहत कर्नाटक के अलावा राजस्थान, मुंबई और गोवा में भी कई जगह रेड की गई है।

ED Raid in Jharkhand: हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील और उनके करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

गैरकानूनी सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई छापेमारी 

यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और गैरकानूनी सट्टेबाजी से जुड़े गहरे नेटवर्क को उजागर करने के प्रयास के तहत की गई है। शुक्रवार को भी ईडी ने इस मामले में छापेमारी की थी। ईडी के मुताबिक, वीरेंद्र की ओर से चलाई जा रही संस्थाएं कॉल सेंटर सेवाओं और गेमिंग कारोबार से जुड़ी हैं, जो कि कानूनी सीमाओं को पार कर मनी लॉन्ड्रिंग का स्रोत बनी हैं।

ऑनलाइन सट्टेबाजी केस: कांग्रेस MLA वीरेंद्र के ठिकानों पर ED की छापेमारी

बेंगलुरु के अलावा राजस्थान के जोधपुर, मुंबई और गोवा के कई कैसिनो जैसे ओशन रिवर्स और बिग डैडी पर भी रेड की गई। यह छापेमारी सट्टेबाजी के गहरे जाल को तोड़ने की कोशिश मानी जा रही है। कांग्रेस नेता केसी वीरेंद्र की राजनीतिक छवि पर इस मामले का असर देखने को मिलेगा।

Jharkhand ED Raid: झारखंड में ED की बड़ी कार्रवाई, आयुष्मान योजना घोटाले में 21 स्थानों पर हुई छापेमारी

ईडी की इस कार्रवाई से कर्नाटक की राजनीति में हलचल मची हुई है और जांच अब भी जारी है। आगे की जांच में और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Exit mobile version