Site icon Hindi Dynamite News

Bank Holiday On Chhath Puja 2025: कब और कहां रहेंगे बैंक बंद? पूरी लिस्ट देखें वरना अटक जाएंगे जरूरी काम

छठ पूजा 2025 के दौरान बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बैंक 27 और 28 अक्टूबर को बंद रहेंगे। 25 अक्टूबर (शनिवार) और 26 अक्टूबर (रविवार) को वीकेंड होने से लगातार चार दिन बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Bank Holiday On Chhath Puja 2025: कब और कहां रहेंगे बैंक बंद? पूरी लिस्ट देखें वरना अटक जाएंगे जरूरी काम

New Delhi: छठ महापर्व का समय नजदीक आते ही पूरे देश में श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन अगर आप इन दिनों बैंकिंग से जुड़े किसी जरूरी काम की योजना बना रहे हैं, तो जरूरी है कि पहले से बैंक हॉलिडे लिस्ट देख लें। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर 2025 की बैंक छुट्टियों की सूची जारी कर दी है, जिसमें साफ बताया गया है कि छठ पूजा के अवसर पर किन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

इस साल छठ पूजा 25 से 28 अक्टूबर 2025 के बीच मनाई जाएगी।

Bank Holiday November 2025: नवंबर में बैंक का काम है? अभी बना लीजिए प्लान, देखें पूरी हॉलिडे लिस्ट

छठ पूजा पर 4 दिन का बैंक हॉलिडे ब्रेक

इस बार त्योहारों और वीकेंड के मेल से लगातार चार दिन तक बैंक बंद रह सकते हैं।

इस तरह बिहार और झारखंड के लोगों को लगातार चार दिन तक बैंक बंद रहने का सामना करना पड़ सकता है।

किन राज्यों में कहां रहेगा असर?

RBI की गाइडलाइन के अनुसार, हर राज्य में बैंक छुट्टियां स्थानीय त्योहारों के अनुसार तय की जाती हैं।

छठ पूजा पर बैंकिंग काम न करें प्लान

डिजिटल बैंकिंग रहेगी चालू

जरूरी काम पहले निपटाएं

अगर आपका कोई जरूरी काम- चेक जमा करना, कैश ट्रांजैक्शन, ड्राफ्ट तैयार कराना, लोन पेमेंट, या किसी दस्तावेज की वेरिफिकेशन से जुड़ा है, तो उसे 24 अक्टूबर तक पूरा कर लें। छठ पूजा के दौरान बैंकों में भीड़ और छुट्टी के चलते आपकी फाइल या भुगतान प्रक्रिया में देरी हो सकती है।

August Bank Holiday 2025: झटपट निपटा लें सारे काम, अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की पूरी सूची जारी

अक्टूबर 2025 में कुल 21 दिन बैंक हॉलिडे

त्योहारों और वीकेंड की वजह से अक्टूबर 2025 में देशभर में कुल 21 दिन बैंक हॉलिडे रहेंगे। हर रविवार, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं। इसलिए बैंक से जुड़े किसी भी वित्तीय काम से पहले अपने शहर की RBI बैंक हॉलिडे लिस्ट (RBI Bank Holiday List) जरूर चेक करें।

Exit mobile version