AI Impact Summit: पीएम मोदी 19 फरवरी को करेंगे इंडिया एआई समिट की अध्यक्षता, कई देश लेंगे भाग; जानिये खास बातें

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजधानी दिल्ली आयोजित ‘एआई इम्पैक्ट समिट 2026’ प्रेस वार्ता में शुक्रवार को बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इंडिया एआई समिट 2026 की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 30 January 2026, 5:10 PM IST

New Delhi: केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ‘एआई इम्पैक्ट समिट 2026 पर आयोजि प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी घोषणा की। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अगले माह 19 फरवरी को इंडिया एआई समिट 2026 की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

उन्होंने कहा कि पीएम की अध्यक्षता में होने वाले इस समिट विभिन्न देशों के प्रतिनिधि, सीईओ और मंत्री शामिल होंगे। इसी दिन एक राउंडटेबल बैठक भी आयोजित की जाएगी।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कुछ एआई मॉडल पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाए जा चुके हैं और इन्हें इंडिया एआई समिट 2026 में भी प्रदर्शित किया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमारे पास एआई और आईटी से संबंधित 300 प्रयोगशालाएँ हैं, जहाँ छात्र चिप्स का विकास कर रहे हैं। अब हम इसे 500 विश्वविद्यालयों तक बढ़ाएंगे ताकि छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा सके और एआई उद्योग के लिए एक बड़ी प्रतिभा पाइपलाइन तैयार हो सके।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 30 January 2026, 5:10 PM IST