कर्नाटक के हासन में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान ट्रक ने रौंदी भीड़, 8 की मौत और 20 से ज्यादा घायल

कर्नाटक के हासन जिले में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक ट्रक भीड़ में घुस गया, जिसमें 8 लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल हो गए। हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने घटना पर दुख जताते हुए पीड़ितों की मदद की मांग की है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 13 September 2025, 6:00 AM IST

Karnataka: कर्नाटक के हासन जिले में शुक्रवार रात गणेश विसर्जन के दौरान एक भयावह हादसा हो गया। हासन तालुक के मोजले होसहल्ली गांव में रात करीब 8:45 बजे एक अनियंत्रित ट्रक श्रद्धालुओं की भीड़ में जा घुसा, जिससे आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा?

यह हादसा उस वक्त हुआ जब गणेश चतुर्थी के अंतिम दिन भक्तगण बैंड-बाजों और उत्साह के साथ गणपति विसर्जन जुलूस निकाल रहे थे। गांव की सड़कों पर भारी भीड़ मौजूद थी और वातावरण भक्तिमय था। इसी दौरान अरकलगुड की दिशा से आ रहा एक तेज़ रफ्तार ट्रक नियंत्रण खो बैठा और भीड़ को रौंदता चला गया।

बाराबंकी में बिना परमिट काटे शीशम-नीम के पेड़, ग्राम प्रधान ने उठाई आवाज

“सब कुछ कुछ ही सेकेंड्स में खत्म हो गया”

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही ट्रक भीड़ में घुसा, चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जो ट्रक के नीचे दब गए। कुछ को हवा में उछलते देखा गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लोग इधर-उधर भागते, चीख-पुकार मच गई और पूरा इलाका दहशत में आ गया।

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत घायलों को उठाकर पास के अस्पतालों में पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल 20 से अधिक लोगों को हासन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

जानें सुशीला कार्की कितने दिनों तक चलाएंगी सरकार, अब कितने समय बाद होंगे नेपाल में प्रधानमंत्री के चुनाव?

केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लिखा, “हासन तालुक के मोसालेहोसाहल्ली में गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान हुए भीषण हादसे की खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा पहुंचा है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और उनके परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति दें।”

श्रद्धालुओं में शोक और आक्रोश

हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतकों में अधिकांश युवा लड़के बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। गांववासियों और परिजनों में भारी आक्रोश है। वे इस हादसे को प्रशासनिक चूक और जुलूस के दौरान सुरक्षा इंतज़ामों की कमी का नतीजा मान रहे हैं।

Location : 
  • Karnataka

Published : 
  • 13 September 2025, 6:00 AM IST